J&K Election 2024: गुलाम नबी आजाद की पार्टी ने जारी की 13 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, पूर्व मंत्री और विधायक पर चला दांव
JK Election 2024 जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने 13 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। गुलाम नबी आजाद ने पूर्व मंत्री और विधायक पर दांव चला है। जम्मू-कश्मीर में 18 सितंबर को पहले चरण का मतदान होगा। 90 सीटों में से 13 सीटों पर गुलाम नबी आजाद ने उम्मीदवारों का एलान कर दिया है।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव का बिगुल बजने के बाद गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पार्टी के महासचिव आरएस चिब ने पहली सूची में 13 उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। गुलाम नबी आजाद ने अपने दम पर विधानसभा चुनाव में जाने का फैसला कर लिया है।
हैरानी की बात यह रही कि सूची में पार्टी के उपचेयरमैन और आजाद के बेहद करीबी जीएम सरूरी का नाम नहीं है। अलबत्ता सूची में इंद्रवाल विस क्षेत्र का नाम सूची में नहीं है। पार्टी के संसदीय बोर्ड ने 13 विधानसभा क्षेत्र के लिए उम्मीदवारों की सूची पर अपनी मुहर लगा दी।
डोडा से चुनाव लड़ेंगे मजीद वानी
श्रीनगर में संसदीय बोर्ड की बैठक पार्टी के चेयरमैन गुलाम नबी आजाद की अध्यक्षता में हुई जिसमें वरिष्ठ नेताओं ने भाग लिया। महासचिव संगठन आरएस चिब ने इसकी जानकारी दी है। पूर्व मंत्री अब्दुल मजीद वानी डोडा पूर्व से पार्टी के उम्मीदवार बनाए गए हैं।वहीं पूर्व विधायक मोहम्मद अमीन भट्ट देवसर से, पूर्व एडवोकेट जनरल मोहम्मद असलम गोनी, भद्रवाह से, एडवोकेट सलीम पर्रे जो जिला विकास परिषद के सदस्य हैं, वह दोरू से चुनाव लड़ेंगे। मुनीर अहमद मीर को लोलाब से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है।
श्रीनगर में आजाद का डेरा
जिला विकास परिषद के सदस्य बिलाल अहमद देवा, अनंतनाग पश्चिम, गुलाम नबी वानी नलोरा, नलोरा राजपोरा, मीर अल्ताफ हुसैन, अनंतनाग से, कैसर सुल्तान गनई, गांदरबल से, गुलाम नबी भट्ट, ईदगाह से, आमिर अहमद भट्ट, खानियार से, निसार अहमद लोन, गुरैज से और पीर बिलाल अहमद, हजरतबल से उम्मीदवार बनाए गए हैं। पार्टी जल्द ही दूसरी सूची जारी कर सकती है। आजाद इस समय श्रीनगर में डेरा डाले हुए है और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी बैठकों का सिलसिला जारी है।सरूरी लड़ सकते हैं निर्दलीय चुनाव
डोडा जिला के इंद्रवाल विधानसभा क्षेत्र से डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने उम्मीदवार का नाम फाइनल नहीं किया है। इस सीट से पार्टी उप चेयरमैन व आजाद के करीबी जीएम सरूरी का नाम तय था। सूत्र बताते हैं कि सरूरी पिछले कुछ दिनों से कांग्रेस से संपर्क में थे। इसकी भनक गुलाम नबी आजाद को लग गई।इस तरह से पार्टी के बीच सरूरी के नाम को लेकर असमंजस बना है। सरूरी पिछले कुछ दिनों से अपने इंद्रवाल में प्रचार कर रहे है लेकिन वह किसी पार्टी का नाम नहीं ले रहे है। हालांकि, वह डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी में रहते हुए गुलाम नबी आजाद का नाम अधिक लेते थे।
यह भी चर्चा है कि वह निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर अपना भाग्य आजामाएंगे। चूंकि इंद्रवाल में पहले चरण में चुनाव होना है और नामांकन पत्र भरने की अंतिम तिथि 27 अगस्त है। एक ही दिन बचा है। ऐसे में सरूरी को बहुत जल्द फैसला करना है। सरूरी तीन बार विधायक रहे है और मंत्री भी रह चुके हैं। वह प्रचार में स्वयं को वोट देने के लिए कह रहे हैं।वह लोगों से कह रहे है कि मैं आप लोगों के कहने पर चुनाव लड़ रहा हूं। सरूरी ने कहा कि सोमवार को पत्रकार वार्ता कर फैसला करूंगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।Democratic Progressive Azad Party announces 1st list of candidates for the J&K Assembly elections pic.twitter.com/BOqjowwlf0
— ANI (@ANI) August 25, 2024
- 1. मजीद वानी (पूर्व मंत्री)- डोडा ईस्ट
- 2. मोहम्मद आमिन भट (पूर्व विधायक)- देवसर
- 3. मोहम्मद असलम गनी (पूर्व एडवोकेट जनरल)- भदरवाह
- 4. एडवोकेट सलीम पारे (डीडीसी मेंबर)- डोरू
- 5. मुनीर अहमद मीर- लोलाब
- 6. बिलाल अबमेद देवा (डीडीसी मेंबर)- अनंतनाग वेस्ट
- 7. नबी वानी - राजपोरा नेलौरा
- 8. मीर अल्ताफ हुसैन- अनंतनाग
- 9. कासिर सुल्तान गनाई- गांदरबाल
- 10. नबी भट- ईदगाह
- 11. आमिर अहमद भट- खन्यार
- 12. निसार अहमद लोन- गुरेज
- 13. पीर बिलाल अहमद- हजरातबल