J&K Election: अब तीन माह के अंदर पंचायत और नगर निकाय चुनाव कराने की तैयारी, प्रशासन ने गृहमंत्री से की खास अपील
Jammu Kashmir Election 2024 जम्मू-कश्मीर में पंचायतों और ब्लाक विकास परिषदों का कार्यकाल इसी वर्ष नौ जनवरी को समाप्त हो गया था। जम्मू-कश्मीर में लगभग 28 हजार पंच-सरपंच और 310 ब्लाक विकास परिषद थीं। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर में दो नगर निगम 18 नगर परिषद और 56 नगर पालिका थीं। नगर निकायों का कार्यकाल बीते वर्ष नवंबर में समाप्त हो गया था।
जनवरी में समाप्त हो गया कार्यकाल
जम्मू-कश्मीर में पंचायतों और ब्लाक विकास परिषदों का कार्यकाल इसी वर्ष नौ जनवरी को समाप्त हो गया था। जम्मू-कश्मीर में लगभग 28 हजार पंच-सरपंच और 310 ब्लाक विकास परिषद थीं। इनके अलावा जम्मू-कश्मीर में दो नगर निगम, 18 नगर परिषद और 56 नगर पालिका थीं। नगर निकायों का कार्यकाल बीते वर्ष नवंबर में समाप्त हो गया था।चुनाव को लेकर तैयारी लगभग पूरी
संबंधित अधिकारियों ने बताया कि पंचायत चुनाव प्रदेश चुनाव आयोग की निगरानी में कराए जाने हैं। प्रदेश चुनाव आयोग ने इस संदर्भ में अपनी तैयारी को लगभग पूरा कर लिया है और वह सुरक्षा संबंधी व अन्य कुछ मुद्दों पर प्रदेश प्रशासन की हरी झंडी का इंतजार कर रहा है। जम्मू-कश्मीर में अंतिम बार पंचायत और नगर निकाय के चुनाव वर्ष 2018 में हुए थे। उस समय नेशनल कान्फ्रेंस और पीपुल्स कान्फ्रेंस ने इनसे दूरी बनाए रखी थी।आने वाली नई सरकार और होगी मजबूत
वहीं पंचायत व नगर निकाय चुनाव की तैयारियों पर पूर्व पंच-सरपंच व आम लोगों ने खुशी जताई है। श्रीनगर के निवासी इरशाद अहमद टाक ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव के बाद पंचायती व निकाय चुनाव कराए जाने से यहां बनने वाली नई सरकार और ज्यादा मजबूत होगी। वहीं बिलाल अहमद गगलू ने कहा कि लोकसभा व विधानसभा चुनाव के जरिए चुनी गई सरकार तब तक मजबूत नहीं होती, जब तक स्थानीय निकाय के चुनाव नहीं कराए जाते। यह एक अच्छा कदम होगा।विधानसभा चुनाव के बाद पंचायत चुनाव करवाना बेहतर कदम होगा। इससे ग्रामीण लोकतंत्र और मजबूत होगा। ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य तेज होंगे और लोग खुद अपने निर्णय ले सकेंगे।
-अनिल शर्मा, पंचायत कान्फ्रेंस के प्रधान
अगर सरकार पंचायत चुनाव करवाने जा रही है तो यह अच्छा फैसला है। इससे जमीनी स्तर पर ग्रामीणों को लाभ मिलेगा। पंचायती सिस्टम लागू होने से विकास कार्यों को भी गति मिलेगी। पूरी उम्मीद है कि इन चुनावों में भी लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा लेंगे।
-गुलाम नबी बाबा, पूर्व सरपंच