Jammu Kashmir Elections: जम्मू-कश्मीर चुनाव के दूसरे चरण में 56.79 फीसदी हुआ मतदान, दुनिया ने देखा लोकतंत्र का जश्न
Jammu Kashmir Assembly Elections जम्मू-कश्मीर में लोकतंत्र का जश्न मनाया गया दूसरे चरण में 56.79 प्रतिशत मतदान हुआ। दुनिया ने देखा कि कैसे कश्मीर में शांति और निष्पक्ष तरीके से चुनाव हो रहा है। 16 देशों के प्रतिनिधियों ने चुनावी प्रक्रिया का जायजा लिया और कहा कि मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष और सुरक्षित है। अमेरिका ने कहा कि यह पूरी तरह से लोकतांत्रिक प्रक्रिया है।
नवीन नवाज, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में जारी लोकतंत्र का उत्सव न सिर्फ पूरी दुनिया ने देखा बल्कि अनुभव भी किया। विशेषकर कश्मीर घाटी में आतंकी हिंसा और पथराव की जगह मतदान केंद्रों के बाहर लगी लंबी कतारें, पिंक बूथ पर उत्साहित महिलाएं और अपनी अंगुली पर नीली स्याही दिखाते कश्मीरी युवा... वाकई बदलाव आ चुका है। बुधवार को जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण का मतदान भी निष्पक्ष, स्वतंत्र, सुरक्षित और विश्वास के वातावरण में संपन्न हुआ।
केंद्र सरकार की ओर से चुनाव प्रक्रिया दिखाने के लिए कश्मीर बुलाए गए 16 देशों के प्रतिनिधियों ने विभिन्न मतदान केंद्रों का दौरा कर कहा-यहां लोग बहुत खुश हैं और सभी बिना भय के वोट डाल रहे हैं। अमेरिका के दिल्ली स्थित मिशन के उपप्रमुख जार्गन के एंड्रशूज ने कहा, यहां मतदान पूरी तरह से निष्पक्ष और एक सुरक्षित वातावरण में हो रहा है।
पहले चरण में 61.38 फीसदी हुआ था मतदान
अमेरिका का यह बयान ही अनुच्छेद 370 को लेकर पाकिस्तान के दुष्प्रचार की हवा निकालने के लिए काफी है। छह जिलों के 26 विधानसभा क्षेत्रों में देर शाम तक 56.79 प्रतिशत वोट पड़ चुके थे।पहले चरण में 61.38 प्रतिशत मतदान हुआ था। तीसरे और अंतिम चरण के लिए वोटिंग एक अक्टूबर को होगी। यह पहला अवसर है जब विधानसभा चुनाव प्रक्रिया को देखने के लिए केंद्र सरकार ने विदेशी राजनयिकों को कश्मीर में आमंत्रित किया।
दिल्ली से सुबह कश्मीर पहुंचे 20 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल में 16 प्रतिनिधि अमेरिका, मैक्सिको, गुयाना, दक्षिण कोरिया, सोमालिया, पनामा, सिंगापुर, नाइजीरिया, स्पेन, दक्षिण अफ्रीका, नार्वे, तंजानिया, रवांडा, अल्जीरिया और फिलीपींस से थे, जबकि चार अन्य प्रतिनिधि केंद्रीय विदेश मंत्रालय से थे।
यह भी पढ़ें- 'इतिहास बनने जा रहा है', जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग के बीच CEC राजीव कुमार की प्रतिक्रियाबुधवार को कश्मीर संभाग में श्रीनगर, बड़गाम, गांदरबल और जम्मू संभाग में पाकिस्तानी सीमा से सटे राजौरी, पुंछ और रियासी जिला में मतदान हुआ। विदेशी राजनयिकों ने सबसे पहले बड़गाम और ओमपोरा में मतदान केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने जिला चुनावाधिकारी से भी बातचीत की।
इसके बाद वे श्रीनगर पहुंचे और अमीराकदल, एसपी कॉलेज, चिनारबाग के अलावा डल झील के भीतरी हिस्सों में बनाए गए मतदान केंद्रों का दौरा किया। उन्होंने मतदानकर्मियों व मतदाताओं से बातचीत कर उनके अनुभव जाने। पूछा कि वे मतदान क्यों कर रहे हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।