Move to Jagran APP

Jammu Kashmir Exit Poll 2024: जम्मू-कश्मीर में भाजपा को मिल रहीं इतनी सीटें, इंडी गठबंधन सबसे आगे

जम्मू-कश्मीर में लोकसभा चुनाव के अलग-अलग चरणों में चुनाव (Jammu Kashmir Exit Poll 2024 Live Updates) संपन्न हुआ। ऐसे में आज लोकसभा चुनाव का सातवां चरण भी समाप्त हुआ। यहां अंतिम चुनाव 25 मई को अनंतनाग राजौरी सीट पर हुआ था। अब एग्जिट पोल आने वाले हैं। ऐसे में आप यहां जम्मू-कश्मीर एग्जिट पोल से जुड़ा हर अपडेट जान सकेंगे।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Sat, 01 Jun 2024 10:00 PM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir Exit Poll 2024: जम्मू-कश्मीर में छप्पड़ फाड़ वोटिंग के बाद कैसे रहेंगे एग्जिट पोल के नतीजे
डिजिटल डेस्क, जम्मू। जम्मू-कश्मीर की पांच लोकसभा सीटों पर लोकसभा चुनाव के शुरुआती चरण में चुनाव संपन्न हो चुके हैं। कश्मीर (Jammu Kashmir Exit Poll 2024) की अनंतनाग-राजौरी सीट पर 25 मई को मतदान हुआ। इस सीट पर करीब 51.35 फीसदी वोटिंग हुई थी।

वहीं, इससे पहले जम्मू-कश्मीर की अन्य सीटें जम्मू-रियासी, उधमपुर, बारामूला व श्रीनगर सीट पर मतदान हो चुका है। जम्मू-कश्मीर में इंडी गठबंधन कारगर साबित हुआ। जहां जम्मू-उधमपुर व लद्दाख सीट पर कांग्रेस चुनाव लड़ रही है।

वहीं श्रीनगर, बारामूला व अनंतताग सीट पर नेशनल कॉन्फ्रेंस सीट पर चुनाव लड़ रही है। भाजपा ने जम्मू संभाग की सीटों पर तो उम्मीदवार उतारे लेकिन कश्मीर संभाग की सीटों से दूरी बनाकर रखी।

देखें क्या कहते हैं एग्जिट पोल

एग्जिट पोल (Jammu Kashmir Exit Poll 2024) पर जम्मू-कश्मीर बीजेपी अध्यक्ष रविंदर रैना ने कहा कि विभिन्न एजेंसियों और चैनलों द्वारा किए गए सर्वेक्षणों के अनुसार, बीजेपी और एनडीए भारी बहुमत हासिल कर रहे हैं। देश की जनता ने तीसरी बार पीएम नरेंद्र मोदी पर जबरदस्त भरोसा किया है।

एबीपी न्यूज सी वोटर सर्वे के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर में इंडी गठबंधन को 0 से 2 सीटें तो वहीं एनडीए को 1 से 2 सीटें मिलने की संभावना हैष

 एग्जिट   पोल  भाजपा   कांग्रेस   नेकां   पीडीपी 
आज तक     02    0   03   0
एबीपी   1-2   0   0-2   0
एनडीटीवी     2   0   2-3    1
इंडिया टीवी    2-3    0   0   03
टाइम्स नाऊ   0-2    0  2-3  0-1
आज तक के अनुसार भारतीय जनता पार्टी दो सीटें जीत रही हैं। नेशनल कॉन्फ्रेंस तीन सीटें जीत रही हैं। वहीं, इंडिया टीवी के सर्वे के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस को तीन सीटें मिल सकती हैं।

वहीं भाजपा को दो से तीन सीटें मिल सकती हैं। वहीं कांग्रेस को एक सीट मिल सकती हैं। बता दें कि इस सीट पर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस ने लद्दाख सहित तीन-तीन सीटों पर गठबंधन किया हुआ है।

साल 2019 में किसे कितनी मिली सीटें

साल 2019 के आम चुनाव में भारतीय जनता पार्टी, पीडीपी और नेशनल कांफ्रेंस ने शिरकत की थी। इस चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस को कश्मीर से तीन सीटें मिलीं। वहीं भाजपा को जम्मू की दो सीटें मिलीं थीं। वहीं एक अन्य सीट पर भी पार्टी ने जीत हासिल की थी।

क्‍या होता है एग्जिट पोल?

एग्जिट पोल (Jammu Kashmir Exit Poll 2024)मतदान के बाद होने वाला एक सर्वे होता है। इसमें मतदान कराने वाली एजेंसियों से वोटिंग की जानकारी ली जाती है और उसके बाद नतीजों का अंदाजा लगाया जाता है कि किसकी जीत पक्‍की होने वाली है। हालांकि ये नतीजे पूरी तरह से सटीक नहीं होते हैं। इससे केवल अंदाजा लगाया जाता है कि रिजल्‍ट कैसा होने वाला है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।