जम्मू-कश्मीर: हंदवाड़ा में चार आतंकी हैंडलरों की संपत्ति कुर्क, पाकिस्तान से चला रहे थे आतंकी गतिविधियां
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने आतंकियों और उनके नेटवर्क को खत्म करने के अभियान में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में चार कश्मीरी आतंकी हैंडलरों की संपत्ति कुर्क की है। यह चारों आतंकी हैंडलर पिछले एक दशक से भी ज्यादा समय से पाकिस्तान में छिपे हुए हैं और वहीं से घाटी में आतंकी गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर पुलिस ने आतंकियों और उनके पारिस्थितिकी तंत्र को नष्ट करने के अभियान को जारी रखते हुए शुक्रवार को उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में चार कश्मीरी आतंकी हैंडलरों की संपत्ति की कुर्की की।
यह चारों आतंकी हैंडलर बीते एक दशक से भी ज्यादा समय से पाकिस्तानमें छिपे हुए हैं और वहीं से अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए घाटी में आतंकी गतिविधियों के साथ साथ नार्काे टेरेरिज्म को बढ़ावा देने के षडयंत्र को चला रहे हैं।
10 करोड़ की संपत्ति जब्त
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि अटैच की गई संपत्ति में नौ कनाल 11 मरला जमीन है। इस संपत्ति की कीमत 10 करोड़ के आसपास बताई जाती है।उन्होंने बताया कि यह संपत्ति हंदवाड़ा के सुपनगामा के रहने वाले आतंकी अब्दुल मजीद मल्ला व आतंकी अब्दुल रशीद मीर के अलावा मंडीगाम हंदवाड़ा के रहने वाले आतंकी अरशिद अहमद पर्रे व पालपोरा के आतंकी सज्जाद अहमद बट की है।
जान बचाने को भाग गए थे पाकिस्तान
यह सभी पहले उत्तरी कश्मीर में सक्रिय थे,लेकिन जब सुरक्षाबलों का दबाव बढ़ा तो यह अपनी जान बचाने के लिए पाकिस्तान भाग गए थे। यह चारों अब वहीं से कश्मीर में अपने स्थानीय नेटवर्क के जरिए आतंकी गतिविधियों को चला रहे थे।पुलिस ने सभी कानूनी औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद अदालत की अनुमति के आधार पर राजस्व अधिकारियों व मैजिस्ट्रेट की मौजूदगी में इनकी संपत्ति को कुर्क किया है।
यह भी पढ़ें- किश्तवाड़ में अपहरण के बाद नाबालिग से गैंगरेप, 6 आरोपियों में से एक गिरफ्तार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।