निवेश से आत्मनिर्भरता की ओर जम्मू-कश्मीर, वित्त वर्ष की छिमाही में 1752 करोड़ का हुआ निवेश; हजारों लोगों को मिला रोजगार
जम्मू-कश्मीर में वित्त वर्ष के पहली छमाही में ही 1752.10 करोड़ रुपये का निवेश (Investment in Jammu-Kashmir) हुआ है। इससे 2540 छोटे बड़े उपक्रम स्थापित किए गए हैं जिनमें 19926 शिक्षित व कुशल युवाओे को प्रत्यक्ष रोजगार सुनिश्चित हुआ है। पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान जम्मू कश्मीर में 2153.45 करोड़ रूपये का निवेश हुआ है जो बीते एक दशक के दौरान सबसे ज्यादा है।
By naveen sharmaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 04 Nov 2023 11:23 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर।Jammu-Kashmir News: जम्मू कश्मीर में सुधरते हालात और बहाल होती शांति का असर अब कारोबारी गतिविधियों में नजर आने लगा है। मौजूदा वित्त वर्ष के पहली छमाही में ही 1752.10 करोड़ रुपये का निवेश (Investment in Jammu-Kashmir) हुआ है। इससे 2540 छोटे बड़े उपक्रम स्थापित किए गए हैं जिनमें 19926 शिक्षित व कुशल युवाओे को प्रत्यक्ष रोजगार सुनिश्चित हुआ है।
72,874 रोजगार के और अवसर होंगे पैदा
इन इकाइयों में से 2329 प्रधानमंत्री रोजगार गारंटी कार्यक्रम पीएमईजीपी के तहत स्थापित किया गया है। इसके अलावा, 14940 करोड़ रुपये के प्रस्तावित निवेश के साथ 1072 इकाइयों के लिए प्रीमियम प्राप्त हुआ है। इनमें और 72,874 रोजगार के अवसर पैदा होंगे। इससे पूर्व वित्त वर्ष 2022-23 के दौरान जम्मू कश्मीर में 2153.45 करोड़ रूपये का निवेश हुआ है जो बीते एक दशक के दौरान सबसे ज्यादा है।
स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और पर्यटन विभाग में हुआ निवेश
यह निवेश स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि, पर्यटन जैसे क्षेत्रों में हुआ है। वर्ष 2019 के बाद से जम्मू कश्मीर में देश विदेश के पूंजी निवेशकों की रुचि लगातार बढ़ रही है । इससे जम्मू कश्मीर में औद्योगिकीकिरण के गति पकड़ने के साथ ही स्थानीय लोगों के लिए रोजगार के अवसर भी लगातार बढ़ रहे हैं।घाटी में हुआ 285.61 करोड़ रुपये का निवेश
उद्योग एवं वाणिज्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, सिर्फ कश्मीर घाटी में 285.61 करोड़ रूपये का निवेश हुआ है और इसे 15131 लोगों को रोजगार मिला है। जम्मू प्रांत में 466.49 करोड़ रूपये का निवेश हुआ है जिससे 4795 युवाओं को रोजगार मिला है।
घाटी में किस विभाग में हुआ कितना निवेश
विभाग के अनुसार, 59.1 करोड़ रूपये का निवेश 21 इकाइयों में हुआ है जिन्होंने इस वर्ष सितंबर के अंत तक अपनी गतिविधियों को और विस्तार देते हुए 207 लोगों के लिए प्रत्यक्ष रोजगार के अवसर पैदा किए हैं। इसी तरह से 566 लोगों को 203.28 करोड़ रूपये के निवेश से स्थापित 28 औद्योगिक उपक्रमों में मिला है। इसके अलावा 32.81 करोड़ रुपये का निवेश होटल निर्माण में हुआ है और यह ऑप्रेशनल हैं,लेकिन उद्योग एवं वाणिज्य विभाग में इनका पंजीकरण कुछ औपचारिकताओं के पूरा न होने के कारण लंबित पड़ा हुआ है। छह होटलों में 127 लोगों को रोजगार मिला है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।