जम्मू-कश्मीर में आफत बनी बारिश-बर्फबारी, भूस्खलन से दर्जनों मकान ढहे; स्कूल बंद
Jammu Kashmir Landslide जम्मू-कश्मीर में इस दौरान बारिश और बर्फबारी का दौर जारी है। यही कारण है कि पहाड़ों से मिट्टी खिसकने लगी है। जिसके कारण केंद्रशासित प्रदेश में भूस्खलन की स्थिति बन गई है। केंद्र शासित प्रदेश में तीन दर्जन से अधिक मकान ढह गए और कई गिरने की कगार पर हैं। बारामुला किश्तवाड़ और रियासी जिलों में सबसे अधिक नुकसान हुआ है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर/जम्मू। Jammu Kashmir Landslide: जम्मू-कश्मीर में भारी वर्षा और पहाड़ी क्षेत्रों में हिमपात जनजीवन के लिए भारी मुश्किलें लेकर आया। प्रदेश में तीन दर्जन से अधिक मकान ढह गए और कई गिरने की कगार पर हैं। बारामुला, किश्तवाड़ और रियासी जिलों में सबसे अधिक नुकसान हुआ है।
किश्तवाड़ मे 12 घर चपेट में
वहीं, किश्तवाड़ जिले में भारी बारिश के कारण 12 घरों को नुकसान पहुंचा, जिससे अधिकारियों को आपदा प्रतिक्रिया मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखना पड़ा।
इस बाबत एक आधिकारिक प्रवक्ता ने कहा कि पिछले चार दिनों से क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के बीच प्रशासन ने आपदा प्रतिक्रिया मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा है।
उन्होंने कहा कि संबंधित तहसीलदारों की रिपोर्ट में तहसील नागसेनी, मुगलमैदान और किश्तवाड़ इलाकों में लगभग एक दर्जन घरों को नुकसान होने का संकेत दिया गया है।
कश्मीर में स्कूलों की छुट्टी
मौसम विभाग ने मंगलवार को भी अधिकांश इलाकों में बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। ऐसे में कश्मीर में मंगलवार को स्कूल बंद रखने का फैसला लिया गया है।मंगलवार को कश्मीर में होने वाली जूनियर असिस्टेंट की टाइप परीक्षा भी स्थगित कर दी गई है। जम्मू-श्रीनगर हाईवे को लेकर अधिकारियों ने यात्रियों को मलबा साफ होने तक राजमार्ग पर यात्रा से बचने की सलाह दी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।