क्या है अंडे का फंडा? कश्मीर में मस्जिद निर्माण के लिए बुजुर्ग ने दान किया अंडा, दो लाख में हुआ नीलाम
Jammu Kashmir News जम्मू-कश्मीर में एक दिलचस्प मामला सामने आया है। श्रीनगर से 55 किलोमीटर दूर सोपोर के अंतर्गत मालपोरा गांव में मस्जिद निर्माण के लिए एक अंडा दान किया गया। यह अंडा नीलामी में 2 लाख रुपए से ज्यादा का नीलाम हुआ है। दरअसल यह अंडा एक बुजुर्ग महिला ने दिया। उनका मानना था कि यह ताजा अंडा उनकी मुर्गी ने दिया है।
पीटीआई, सोपोर। Jammu Kashmir News: उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर में मौजूद मालपोरा गांव में एक दिलचस्प वाकया सामने आया। यहां एक मस्जिद के निर्माण के लिए धनराशि जुटाने के लिए दान किए गए एकअंडे ने नीलामी में 2.26 लाख रुपये जुटाने में मदद की है।
मालपोरा गांव का है मामला
इस बात की जानकारी, धार्मिक स्थल का प्रबंधन करने वाली समिति ने दी है। दरअसल मालपोरा गांव में मस्जिद का निर्माण किया जाना था। ऐसे में निर्माण कार्य के लिए स्थानीय मस्जिद समिति ने नकद और वस्तु दोनों रूपों में दान इकट्ठा करना शुरू किया।
बुजुर्ग महिला ने किया था दान
इस बीच एक बुजुर्ग महिला ने नाम न छापने का अनुरोध करते हुए कहा कि उसे अपनी मुर्गी द्वारा दिया गया ताजा अंडा दान करना है। ऐसे में बुजुर्ग का दिया हुआ यह अंडा भी नीलामी में वस्तु के रूप रखा गया। यह अंडा नीलामी के दौरान इतना आकर्षक बन गया कि पांच से सात रुपए की कीमत वाला यह अंडा नीलामी में सबसे अधिक मांग वाला निकला।कई बार लगी बोली
एक स्थानीय निवासी ने इस बाबत कहा कि लोग तीन दिनों तक अंडे पर बोली लगाते रहे और हर दौर के बाद, सफल बोली लगाने वाले ने अपनी बोली की राशि का भुगतान करने के बाद भुगतान सहित अंडे को समिति को वापस कर दिया। ताकि और लोग बोली लगा सके।
नीलामी के अंतिम दिन दानिश अहमद नाम के एक युवा व्यवसायी ने अंडे को 70,000 रुपये में खरीदा। इस बीच नीलामी में इस अंडे को कई बार खरीदा गया। जिसके बाद कुल कीमत 2 लाख 26 हजार और 350 रुपए आंकी गई।
हम चाहते हैं कि मस्जिद बड़ी बने: स्थानीय युवक
पड़ोसी वारपोरा इलाके के रहने वाले अहमद ने कहा कि हम इस मस्जिद का निर्माण जल्द से जल्द पूरा करने के लिए बेहद उत्साहित हैं। क्योंकि हम चाहते हैं कि यह मस्जिद बड़ी बने। यही कारण है कि इसके लिए आवश्यक धनराशि की आवश्यका है। उन्होंने कहा कि मैं कोई अमीर आदमी नहीं हूं लेकिन यह पवित्र स्थान के प्रति मेरा जुनून और भावना थी।
यह भी पढ़ें- श्रीनगर में बड़ा हादसा, झेलम नदी में नाव पलटने से कई लोग लापता; बचाव अभियान जारीयह भी पढ़ें- Jammu-Srinagar NH Closed: रामबन के किश्तवाड़ी में पस्सियां गिरने से राजमार्ग बंद, यात्रियों को हो रही परेशानी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।