Jammu Kashmir News: दुर्घटनावश गोली चलने से सेना के जवान की हुई मौत, पुलिस ने आरोपित जवान को लिया हिरासत में
जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में आज एक सेना के एक जवान की दुर्घटनावश हुई गोलीबारी में मौत हो गई। वहीं एक अन्य सैनिक घायल हो गया। इसको लेकर पुलिस ने कहा कि यह हादसा मृत जवान के सहयोगी ने गलती से अपनी बंदूक छोड़ दी और हादसा हो गया। आरोपित सैन्यकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
By Jagran NewsEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Sun, 17 Sep 2023 02:00 PM (IST)
बांदीपोरा, (एएनआई)। Soldier Death News जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के बांदीपोरा जिले (Bandipora District) में सेना के एक जवान की मौत हो गई और एक अन्य सैनिक घायल हो गया। इसको लेकर पुलिस ने कहा कि यह हादसा मृत जवान के सहयोगी ने गलती से अपनी बंदूक छोड़ दी और हादसा (Soldier Death Accidental Firing) हो गया। आरोपित सैन्यकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने मामले को लेकर किया ट्वीट
इस मामले में जम्मू-कश्मीर में जिला पुलिस बांदीपोरा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "हथियार से दुर्घटनावश विस्फोट हो गया, जिसके परिणामस्वरूप एक सैनिक की मौत हो गई और एक घायल हो गया। आरोपी सैन्यकर्मी को हिरासत में ले लिया गया है। आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है।"
J&K | There has been an accidental discharge of a weapon resulting in one fatal casualty and one injury to army personnel. Accused army personnel has been detained. Necessary legal action has been initiated: J&K Police Bandipora
— ANI (@ANI) September 17, 2023
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।