Jammu Kashmir News: शोपियां में ड्राइवर को गोली मारने वाले आतंकियों का सहयोगी गिरफ्तार, राइफल समेत 47 कारतूस जब्त
जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के शोपियां में कुछ समय पहले आतंकियों ने देहरादून के एक शख्स को गोली मार दी थी। इस मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। टैक्सी चालक पर हमले में लिप्त आतंकियों के एक सहयोगी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के पास से एक राइफल और 47 कारतूस समेत दो फोन भी बरामद हुआ है।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu Kashmir News: सुरक्षाबलों ने अप्रैल माह में शोपियां में विदेशी पर्यटकों के साथ आए एक टैक्सी चालक पर हमले में लिप्त आतंकियों के एक सहयोगी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एसाल्ट राइफल के 47 कारतूस और दो मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं।
आतंकियों की करता था मदद
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पकड़ा गया आतंकियों का सहयोगी लंबे समय से शोपियां और उसके साथ के क्षेत्रों में सक्रिय लश्कर-ए-तैयबा और उसके मुखौटा संगठन टीआरएफ के आतंकियों के लिए हथियार व सुरक्षित ठिकानों का बंदोबस्त करता था ओर उनके लिए सुरक्षाबलों की गतिविधियों की सूचनाएं भी पहुंचाता था।
उन्होंने उसका नाम बताने से इन्कार करते हुए कहा कि इससे जांच प्रभावित हो सकती है। उसने स्वीकार किया है कि गत आठ अप्रैल को शोपियां के पदपावन इलाके में हमले में शामिल आतंकियों की उसने मदद की थी।
साथियों की तलाश जारी
इस हमले में पर्यटकों संग आया उत्तरांखड का टैक्सी चालक दिलरंजीत सिंह जख्मी हो गया था। अधिकारियों ने बताया कि आतंकी मददगार की गिरफ्तारी से हमले की गुत्थी सुलझाने की दिशा में बडी कामयाबी है। उससे मिले सुराग के आधार पर उसके साथियों के ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।
यह भी पढ़ें- Lok Sabha Election 2024: लद्दाख में सेरिंग ने किया नामांकन, हनीफा भी मैदान में उतरने को तैयार; किस संकट में कांग्रेस
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।