Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: आतंकियों का बड़ा षड्यंत्र नाकाम, कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त; भारी मात्रा में हथियारों का जखीरा बरामद

एसएसपी कुपवाड़ा शोभित सक्सेना ने कहा कि उन्हें अपने तंत्र से पता चला था कि सोगाम इलाके के गंगबुग जंगल में आतंकियों ने ठिकाना बनाया है। यह इलाका नियंत्रण रेखा से सटा हुआ है। गंगबुग में ठिकाना बनाने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना और बीएसएफ के साथ मिलकर पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। तलाशी के दौरान आतंकी ठिकाने को ढूंढ लिया गया।

By Jagran News Edited By: Jeet Kumar Updated: Fri, 12 Apr 2024 11:13 PM (IST)
Hero Image
आतंकियों का बड़ा षड्यंत्र नाकाम, कुपवाड़ा में आतंकी ठिकाना ध्वस्त
 राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। डर पैदा कर लोगों को चुनाव प्रक्रिया से दूर रखने के लिए आतंकी और उनकी आका पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आइएसआइ ने कश्मीर घाटी में हिंसा फैलाने का लगातार षड्यंत्र रच रही है। सुरक्षाबलों ने शुक्रवार को उसके ऐसे ही एक बड़े षड्यंत्र को विफल करते हुए उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में गंगबुग के जंगल में एक आतंकी ठिकाने से भारी मात्रा में हथियार, गोला-बारूद व अन्य साजो-सामान बरामद किया है।

गंगबुग जंगल में आतंकियों ने ठिकाना बनाया

एसएसपी कुपवाड़ा शोभित सक्सेना ने कहा कि उन्हें अपने तंत्र से पता चला था कि सोगाम इलाके के गंगबुग जंगल में आतंकियों ने ठिकाना बनाया है। यह इलाका नियंत्रण रेखा से सटा हुआ है। गंगबुग में ठिकाना बनाने वाले आतंकियों को पकड़ने के लिए सेना और बीएसएफ के साथ मिलकर पुलिस ने एक संयुक्त तलाशी अभियान चलाया। इसमें खोजी कुत्तों की भी मदद ली गई। तलाशी के दौरान जंगल में एक जगह पर बने आतंकी ठिकाने को ढूंढ लिया गया।

जवानों ने सावधानीपूर्वक आतंकी ठिकाने में घुस कर उसकी तलाशी ली

जवानों ने ठिकाने पर आतंकियों के छिपे होने की आशंका को देखते हुए अहतियात के तौर पर हवा में एक-दो गोलियां भी दागीं। दूसरी तरफ से काफी देर तक जब कोई प्रतिक्रिया नहीं हुई तो जवानों ने सावधानीपूर्वक आतंकी ठिकाने में घुस कर उसकी तलाशी ली। वहां कोई आतंकी नहीं मिला। संभव है कि वे सुरक्षाबलों को अपने ठिकाने की तरफ आते देख वहां से भाग निकले हों। ठिकाने में भारी मात्रा में हथियार, गोला बारूद और अन्य सामान था, जिसे जवानों ने अपने कब्जे में ले लिया और उस ठिकाने को नष्ट कर दिया गया।

एसएसपी ने बताया कि आतंकी ठिकाने से छह यूबीजीएल, एक एसॉल्ट राइफल, 23 चाइनीज ग्रेनेड, पांच रूसी ग्रेनेड, 13 यूबीजीएल ग्रेनेड, एसाल्ट राइफल के पांच मैगजीन व 1135 कारतूस, दो पिस्तौल व नौ मैगजीन और 65 कारतूस, पिकागन की कारतूस बेल्ट, जिसमें 175 कारतूस हैं, दो आइईडी, दो दूरबीन, एक पैसिव इनसाइट, दो कंबल, एक शाल, एक पिट्ठू बैग और पालीथिन की एक शीट मिली है।

जखीरा सीमा पार से भेजे जाने की आशंका

क्षेत्र में तलाशी जारी सूत्रों ने बताया कि गंगबुग के जंगल में हथियारों और गोला-बारूद का जो जखीरा मिला है, वह कुछ ही दिन पहले गुलाम जम्मू कश्मीर से इस तरफ भेजे जाने या फिर इसे हाल ही में किसी घुसपैठिया दल द्वारा लाए जाने की आंशका को नकारा नहीं जा सकता। इसे देखते हुए सुरक्षाबलों ने गंगबुग के जंगल में कुछ खास जगहों को चिह्नित करते हुए उनकी घेराबंदी कर दी और तलाशी अभियान चला रखा है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।