Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: बारामूला में हथियारों से लैस आतंकवादी ढेर, भारी मात्रा में राइफल-पिस्टल समेत कई खतरनाक हथियार बरामद

भारतीय सेना ने बारामूला में एक मुठभेड़ में बड़ी सफलता हासिल की है। जवानों की संयुक्त टीम ने भारी हथियारों से लैस एक आतंकवादी को मार गिराया है। साथ ही मुठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। आतंकी किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की फिराक में था इससे पहले सेना के जवानों ने उनके मंसूबे पर पानी फेर दिया।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 21 Oct 2024 08:24 AM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir News: बारामूला में हथियारों से लैस आतंकवादी ढेर।

एएनआई, बारामूला। भारतीय सेना को बारामूला मुठभेड़ में बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जवानों की संयुक्त टीम ने भारी हथियारों से लैस आतंकवादी को मार गिराया। साथ ही भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं।

चिनार कॉर्प्स ने एक बयान में कहा कि संयुक्त टीम ने भारी हथियारों से लैस एक आतंकवादी को मार गिराया और घटना स्थल से राइफल, मैगजीन और पिस्टल समेत अन्य युद्ध जैसे सामान बरामद किए हैं।

संदिग्ध गतिविधि के बाद चलाया सर्च ऑपरेशन

इससे पहले भारतीय सेना की चिनार कोर ने कहा था कि इलाके में संयुक्त घुसपैठ रोधी अभियान शुरू किया गया था। घुसपैठ की कोशिश के संबंध में खुफिया जानकारी के आधार पर भारतीय सेना और जम्मू कश्मीर पुलिस ने बारामूला के उड़ी में संयुक्त घुसपैठ विरोधी अभियान शुरू किया था।

जवानों ने जब आतंकियों कि संदिग्ध गतिविधि देखी तो चुनौती दी। इसके बाद आतंकवादियों ने अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। चिनार कोर ने कहा कि जवानों ने जवाबी कार्रवाई करते हुए मुंहतोड़ जवाब दिया।

गांदरबल हमले पर सीएम ने जताया दुख

वही, दूसरी तरफ अधिकारियों ने कहा कि रविवार शाम जम्मू-कश्मीर के गांदरबल जिले के गगनगीर इलाके में एक आतंकवादी हमले में 7 मजदूर मारे गए हैं। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने हमले की निंदा की और इसे गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण हमला बताया।

सीएम अब्दुल्ला ने कहा कि सोनमर्ग क्षेत्र के गगनगीर में गैर-स्थानीय मजदूरों पर कायरतापूर्ण और कायरतापूर्ण हमले की बहुत दुखद खबर। ये लोग क्षेत्र में एक प्रमुख इंफ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे। इस आतंकवादी हमले में 7 मजदूर मारे गए हैं। मैं निहत्थे निर्दोष लोगों पर हुए इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और उनके प्रियजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं।

बिहार के श्रमिक की हत्या पर क्या बोले राहुल गांधी

शोपियां में बिहार के श्रमिक की हत्या पर राहुल गांधी ने कड़ी प्रतिक्रिया दी थी। उन्होंने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ अब कश्मीर का युवा खुलकर आगे आ रहा है। दक्षिण कश्मीर के शोपियां में आतंकियों द्वारा बिहार के एक श्रमिक की हत्या के विरोध में शनिवार को जिले में विरोध प्रदर्शन हुए। डिग्री कालेज शोपियां के विद्यार्थियों ने कालेज से जामिया मस्जिद तक विरोध रैली निकाली।

वही, इससे पहले शोपियां में बिहार के श्रमिक की हत्या कर दी गई थी। इसके बाद शोपियां में भारी विरोध हुआ था। कश्मीर के युवाओं ने खुलकर आतंकवाद के खिलाफ रैली निकाली थी। 

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, गोलीबारी में 7 मजदूरों की मौत; अमित शाह बोले- बख्शे नहीं जाएंगे दोषी

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।