श्रीनगर में बड़ा हादसा, झेलम नदी में नाव डूबने से छह लोगों की मौत; दस को बचाया तो तीन अभी भी लापता
Jammu Kashmir News आज श्रीनगर में झेलम नदी में नाव पलटने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई जबकि दस लोगों को बचाया गया है। यह हादसा श्रीनगर के गंडाबल-बटवारा इलाके में हुआ है। नाव में स्कूली बच्चे और मजदूर समेत 19 लोग सवार थे। दुर्घटनास्थल के पास ही मौजूद पुलिस के एक दस्ते ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
पीटीआई, कश्मीर। Jammu Kashmir News: जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर की झेलम नदी में एक नाव पलट जाने से बड़ा हादसा हो गया। इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत हो गई, जबकि दस लोगों को बचाया गया है। वहीं तीन अभी भी लापता है। यह दर्दनाक हादसा श्रीनगर के गंडाबल-बटवारा इलाके में हुआ है। नाव में कुछ श्रमिक और स्कूली छात्र सवार थे। दुर्घटनास्थल के पास मौजूद पुलिस के एक दस्ते ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया।
श्रीनगर स्थित एसएमएचएस अस्पताल के सुपरिनटेंडेट डॉ मुजफ्फर जरगर ने बताया कि अस्पताल में लाए गए सात लोगों में से छह की मृत्यु हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार, इस हादसे छह लोगों की मौत हो गई है। वहीं दस लोगों को रेस्क्यू किया गया है। तीन लोग अभी भी लापता है
मृतकों की पहचान
वहीं नाव पलटने की घटना में जान गंवाने वालों की पहचान शब्बीर अहमद (26), 32 और 18 वर्षीय दो महिलाएं व गुलजार अहमद (41) के रूप में हुई, जिन्हें एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर में मृत घोषित कर दिया गया।
अधिकारियों ने बताया कि घटना की खबर का पता चलते ही बचाव अभियान शुरू कर दिया गया और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (SDRF) की टीम को घटनास्थल पर तैनात कर दिया गया। पिछले कुछ दिनों से लगातार बारिश के कारण झेलम सहित कई जल निकायों के जल स्तर में वृद्धि हुई है।#WATCH | J&K: Search and rescue operation underway after a boat capsized in River Jhelum at Gandbal, Srinagar
More details awaited. https://t.co/WDU0ggiMA4 pic.twitter.com/67QKjm0WoJ
— ANI (@ANI) April 16, 2024
फारूख अब्दुल्ला का ये रहा रिएक्शन
श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में झेलम नदी में एक नाव पलट जाने की घटना पर जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुख अब्दुल्ला ने कहा कि उन खानदानों पर क्या असर होगा जिनके बच्चे इस कश्ती में सवार थे।
मैं सरकार से सवाल करूंगा कि जो पुल वहां बन रहा था उसे आज तक पूरा क्यों नहीं किया गया...आज उन्हें होश आना चाहिए कि कितनी जिन्दगी उन्होंने खत्म कर दी हैं। सरकार अब दौड़ेगी पर उसका फायदा क्या है?...इसकी जांच होनी चाहिए.."
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।