J&K News: दक्षिण कश्मीर के त्राल में मस्जिद में लगी भीषण आग, बाल-बाल बचे 100 छात्र; पुलिस ने शुरू की जांच
Jammu Kashmir Mosque Fire नूर-उल-इस्लाम मस्जिद में बुधवार की सुबह अचानक लग गई। हादसे में 100 छात्र करीब छात्र बाल-बाल बच गए। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर आग के कारणों की जांच शुरु कर दी है।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Wed, 10 May 2023 11:10 AM (IST)
श्रीनगर, राज्य ब्यूरो। दक्षिण कश्मीर के त्राल (पुलवामा) में बुधवार को मदरसे के साथ सटी जामिया मस्जिद में अचानक आग लग गई। आग में मस्जिद का ऊपरी हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। जब आग लगी तो मदरसे में 100 के करीब छात्र मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए। पुलिस ने इस सिलसिले में मामला दर्ज कर लिया है और आग के कारणों की जांच शुरू कर दी गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब आठ बजे त्राल की जामिया मस्जिद जिसे नूर उल इस्लाम के नाम से भी पुकारा जाता है, के ऊपरी हिस्से में अचानक आग लग गई। मस्जिद के साथ ही एक मदरसा दारुल उल उलूम भी है और उस समय वहां 100 के करीब छात्र थे।
आग लगते ही स्थानीय लोगों ने मचाया चोर
स्थानीय लोगों ने मस्जिद में आग की लपटों को देखते ही मदद के लिए शोर मचाया और आग बुझाने में जुट गए। उन्होंने मदरसे में मौजूद सभी छात्रों को सुरक्षित बाहर निकाला। इस बीच, आग की सूचना मिलते ही पुलिस व दमकलकर्मी भी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने आग बुझाने के काम में तेजी लाई।प्रसिद्ध मस्जिदों में से एक है नूर उल इस्लाम
मस्जिद नूर उल इस्लाम को दक्षिण कश्मीर की प्रसिद्ध मस्जिदों में एक माना जाता है और त्राल व उसके साथ सटे क्षेत्रों में सबसे बड़ी मस्जिद है। संबधित अधिकारियों ने बताया कि आग में मस्जिद की छत व ऊपरी मंजिल पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई है। इसमें किसी प्रकार का जानी नुक्सान नहीं हुआ है, लेकिन मस्जिद के ऊपरी हिस्से में बनी लाइब्रेरी पूरी तरह तबाह हो गई है।
उन्होंने बताया कि अगर समय पर कार्रवाई न की जाती तो साथ सटे मदरसे की इमारत भी तबाह हो सकती थी और उसमें रह रहे छात्रों की जान भी जा सकती थी। उन्होंने बताया कि आग के कारणों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। शुरुआती जांच के आधार पर कहा जा सकता है कि बिजली की तारों के शॉट सर्किट से आग लगी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।