Jammu Kashmir News: 'क्रॉस LoC बस सेवा और क्रॉस LoC व्यापार को फिर से करें बहाल', महबूबा मुफ्ती ने अमित शाह को लिखा पत्र
Jammu Kashmir News पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखा है। उन्होंने क्रॉस एलओसी बस सेवा और क्रॉस व्यापार को फिर से बहाल करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि व्यापारियों के लाखों रुपये फंसे हुए हैं। पुलवामा हमले के दौरान बंद इसको बंद कर दिया गया था। पीडीपी नेता ने इसे फिर से खोलने का आग्रह किया है।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से क्रॉस एलओसी बस सेवा और क्रॉस एलओसी व्यापार को फिर से बहाल करने का आग्रह किया है। उन्होंने इस संदर्भ में गृहमंत्री को एक पत्र भी लिखा है।
क्रॉस एलओसी बस सेवा और क्रॉस एलओसी व्यापार, दोनों ही सुविधाएं सिर्फ जम्मू-कश्मीर और गुलाम जम्मू कश्मीर के नागरिकों और व्यापारियों के लिए सीमित थी।
क्रॉस एलओसी बस सेवा के जरिए जम्मू-कश्मीर और गुलाम जम्मू-कश्मीर के सिर्फ वही नागरिक जिनके रिश्तेदार एलओसी के आर-पार बसे थे, एक परमिट के आधार पर अपने रिश्तेदारों के पास आ-जा सकते थे। 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले के बाद इन दोनों सेवाओ को भारत सरकार ने बंद कर दिया था।
कई व्यापारियों का लाखों रुपये का बकाया
आज यहां पार्टी मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत में बताया कि उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर क्रॉस एलओसी व्यापार बहाल करने का आग्रह किया है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2019 में इस व्यापार को बंद किए जाने से जममू कश्मीर के कई व्यापारियों को लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।
कई नौजवान बेरोजगार हुए हैं। उन्होंने कहा कि हमारे जम्मू-कश्मीर के कई व्यापारियों का लाखों रुपये का बकाया गुलाम जम्मू-कश्मीर के व्यापारियों पर है।
क्रॉस एलओसी व्यापारियों की संपत्ति जब्त
उन्होंने कहा कि क्रॉस एलओसी व्यापार बंद होने से जहां संबंधित व्यापारियों को आर्थिक नुकसान हुआ है, वहीं दूसरी तरफ आयकर विभाग द्वारा उनके खिलाफ कार्रवाई कर उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उन्हें आयकर जमा करने के लिए कहा जा रहा है यह व्यापार उस समय पूरी तरह कर मुक्त था।
लेकिन आज इस व्यापार में शामिल कारोबारियों से इसके आधार पर कर जमा कराने के लिए कहा जा रहा है और वह भी उस स्थिति में जब यह बंद पड़ा हुआ है। क्रॉस एलओसी व्यापारियों की संपत्तियों को जब्त किया जा रहा है, यह अनुचित है और इसका नकारात्मक असर होगा।यह भी पढ़ें- 'जम्मू-कश्मीर में जल्द से जल्द चुनाव कराने के लिए हम प्रतिबद्ध', CEC राजीव कुमार बोले- 9 पार्टियों से कर चुके हैं मुलाकात
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।