Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: जमीन पर गिरने लगी राइफल, संभालने के प्रयास में दब गया घोड़ा; जवान की मौत

श्रीनगर के रावलपोरा में एक सैन्यकर्मी की अपनी ही राइफल से निकली गोली लगने से मौत हो गई। इस बीच बांदीपोरा में सैन्य शिविर पर हमला करने वाले आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी है। अभियान के दौरान दो पिट्ठु बैग बरामद किए गए हैं जिनमें विस्फोटक पदार्थ और खाने-पीने का सामान था। माना जा रहा है कि यह सामान आतंकियों का ही है।

By naveen sharma Edited By: Sushil Kumar Updated: Sat, 02 Nov 2024 08:46 PM (IST)
Hero Image
राइफल संभालने के प्रयास में दब गया घोड़ा, जवान की मौत।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। बाहरी क्षेत्र रावलपोरा में शनिवार को एक सैन्यकर्मी की अपनी ही राइफल से निकली गोली के लगने से मौत हो गई। इस बीच, सुरक्षाबलाें ने बांदीपोरा में सैन्य शिविर पर हमला करने वाले आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान जारी रखते हुए दो पिट्ठु बैग बरामद किए हैं। 

आज सुबह श्रीनगर के रावलपोरा में इलाके में सेना की एक रोड ओपनिंग पार्टी राजमार्ग की जांच कर रही थी। इसी दौरान एक जवान की राइफल उससे छूटकर जमीन पर गिरने लगी और उसे संभालने के प्रयास में जवान से राइफल का घोड़ा दब गया।

इससे राइफल से निकली गोली जवान के शरीर को भेद गई। जवान घायल होकर वहीं जमीन पर गिर पड़ा। उसे उसी समय उसके साथियों ने अस्पताल पहुंचाया, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

सेना के शिविर पर आतंकी हमला

इस बीच, सेना ने इस मामले की जांच का आदेश जारी कर दिया है। बांदीपोरा से मिली जानकारी के अनुसार, पनार में बीती रात सेना की 14 आरआर के शिविर पर आतंकियों ने हमला किया था।

जवानों की त्वरित कार्रवाई पर यह आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे थे। इसके बादजवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर एक तलाशी अभियान चलाया है जो आज देर शाम गए तक जारी था।

तलाशी अभियान जारी

इसी अभियान के तहत आज सुबह जवानों ने शिविर से कुछ ही दूरी पर खेतों में से दो पिटठु बैग बरामद किए हैं, जिनमें कुछ विस्फोटक पदार्थ और खाने पीने का सामान था।

संबधित अधिकारियों के अनुसार, यह साजो सामान बीती रात सैन्य शिविर पर हमला करने वाले आतंकियों का हो सकता है।

उन्होंने बताया कि आतंकी ज्यादा दूर नहीं गए हैं और वह कहीं आस पास किसी बस्ती में छिप हुए हाे सकते हैं। उन्हें पकड़ने के लिए तलाशी अभियान को जारी रखा गया है।

लश्कर का आतंकी ढेर

वहीं, दूसरी तरफ सुरक्षाबलों ने शनिवार को ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में एक आत्मघाती हमले के षडयंत्र को विफल बनाते हुए, लश्कर ए तैयबा के डीविजनल कमांडर उस्मान उर्फ छोटा वलीद को मार गिराया। मुठभेड़ के दौरान चार सुरक्षाकर्मी भी जख्मी हो गए और आतंकी ठिकाना बना मकान भी नष्ट हो गया। बीते ढ़ाई वर्ष के दौरान श्रीनगर शहर के भीतर यह दूसरी बड़ी मुठभेड़ है।

यह भी पढ़ें- जम्मू-कश्मीर के रियासी में गहरी खाई में गिरी गाड़ी, मां और बच्चे सहित तीन की मौके पर दर्दनाक मौत; 3 लोग घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।