Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: सुनील शर्मा बने भाजपा विधायक दल के नेता, सदन के अंदर-बाहर सरकार को घेरने की बनाई रणनीति

जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव में मजबूत प्रदर्शन के बाद भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने पूर्व मंत्री और महासचिव सुनील शर्मा को विधायक दल का नेता नियुक्त किया है। भाजपा जम्मू की आवाज बनकर जनहित के मुद्दों को विधानसभा के अंदर और बाहर उठाएगी। विधायक दल की बैठक में यह रणनीति तय की गई। श्रीनगर में होने जा रहे विधानसभा सत्र में भाजपा के सभी विधायक भाग लेंगे।

By Jagran News Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 03 Nov 2024 03:12 PM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir News: सुनील शर्मा बने भाजपा विधायक दल के नेता।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव में मजबूत होकर सशक्त विपक्ष की भूमिका निभाने को तैयार प्रदेश भारतीय जनता पार्टी ने पूर्व मंत्री व महासचिव सुनील शर्मा को विधायक दल का नेता बनाया है। किश्तवाड़ जिले के पाडर विधानसभा क्षेत्र के विधायक सुनील शर्मा विधानसभा में विपक्ष के नेता की अहम भी जिम्मेदारी निभाएंगे।

पार्टी जम्मू की आवाज बनकर जनहित के मुद्दों को लेकर विधानसभा के अंदर व बाहर उमर अब्दुल्ला के नेतृत्व वाली सरकार को जोरशोर से घेरने को तैयार है। ऐसे में विधानसभा में कोई विवादास्पद मुद्दा उठाने पर पार्टी की और से कड़ा जवाब दिया जाएगा। सत्ताधारी नेशनल कांफ्रेंस को उसके लोक लुभावन चुनाव वादों को लेकर घेरा जा सकता है।

डिप्टी स्पीकर बनाने को लेकर कोई चर्चा नहीं

भाजपा ने यह रणनीति रविवार दोपहर को श्रीनगर में अपने विधायक दल की बैठक व इससे पहले हुई कोर ग्रुप की बैठक में तय की। श्रीनगर में विधानसभा सत्र से एक दिन पहले हुई भाजपा विधायक दल की बैठक में सुनील शर्मा को विधायक दल का नेता चुना गया। अलबत्ता अपना डिप्टी स्पीकर बनाने को लेकर कोई चर्चा नहीं हुई।

बैठक में पूर्व मंत्री सुनील शर्मा को विधायक दल का नेता बनाने का प्रस्ताव सांबा जिले के रामगढ़ के विधायक व महासचिव डा डीके मन्याल की ओर से पेश किया गया। इस प्रस्ताव को विधायक चौधरी विक्रम रंधावा, पवन गुप्ता, नरेन्द्र सिंह, सुरजीत सिंह सलाथिया व डा भारत भूषण ने समर्थन दिया।

श्रीनगर में पार्टी मुख्यालय में दोपहर बारह बजे से दोपहर दो बजे तक चली इस बैठक के दौरान पार्टी हाइकमान द्वारा केंद्रीय पर्यवेक्षक बनाए गए केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, राष्ट्रीय महासचिव व जम्मू कश्मीर भाजपा प्रभारी तरुण चुग ने सुनील शर्मा को विधायक दल का नेता चुने जाने की घोषणा की।

लोगों की पार्टी से बड़ी उम्मीदें

विधायक दल की बैठक में भाजपा के सभी 28 विधायकों ने हिस्सा लिया। इस दौरान जम्मू कश्मीर के माैजूदा राजनीतिक परिदृश्य व पार्टी के विधायकों से जम्मू संभाग के निवासियों की उम्मीदों पर भी चर्चा हुई।

इस दौरान विधानसभा में भाजपा की भूमिका पर विधायकों ने अपनी राय देते हुए स्पष्ट किया है कि पार्टी प्रदेश में टीम जम्मू के रूप में चुन कर आई है। ऐसे में क्षेत्र के हितों का संरक्षण करने की जिम्मेदारी का गंभीरता से निर्वाह किया जाएगा।

इस दौरान पार्टी हाइकमान द्वारा भेजे गए केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने विधायकों को निर्देश दिए कि वे विधानसभा में जनहित के मुद्दों को लेकर एकजुटता दिखाएं हैं। पार्टी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक वोट हासिल किए हैं। ऐसे में लोगों ने उनसे बड़ी उम्मीदें लगाई हैं।

विधायकों की यह जिम्मेदारी बनती है कि वे प्रदेश के निवासियों की उम्मीदों पर खरा उतरें। हाल ही में सपन्न हुए विधानसभा चुनाव में भाजपा जम्मू संभाग से 29 सीटें जीतकर और मजबूत हुई थी। गत दिनों जम्मू जिले के नगरोटा से विधायक देवेन्द्र सिंह राणा के निधन के बाद विधानसभा में पार्टी के विधायकों की संख्या 28 हो गई है।

विधायक दल की बैठक में जम्मू कश्मीर के राजनीतिक परिदृश्य के साथ उन मुद्दों पर भी चर्चा हुई जिन्हें विधानसभा में पार्टी द्वारा उठाना है। प्रदेश भाजपा के सभी विधायक श्रीनगर में होने जा रहे विधानसभा क्षेत्र में हिस्सा लेने के लिए शनिवार को श्रीनगर रवाना हुए थे।

यह भी पढ़ें- Grenade Attack: श्रीनगर के रविवार बाजार में ग्रेनेड हमला, 12 से अधिक लोग घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।