Jammu Kashmir News: 'हमने विशेष दर्जा मांग कर क्या गलत किया?' डिप्टी CM सुरेंद्र चौधरी बोले- BJP विधायक भी यही चाहते
सुरेंद्र चौधरी ने एक भाजपा नेता का बिना नाम लिए जिक्र करते हुए कहा कि वह खुद कहते है कि नेकां की मांग सही है लेकिन वह ऐसा बोल नहीं सकते क्योंकि ऊपर से आदेश है। सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि ऊपर के यह आदेश इन्हें ले डूबेंगे। भाजपा पर निशाना साधते हुए सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि वह भी जम्मू से है।
जागरण संवाददाता, जम्मू। विधानसभा में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव पारित करवाने को जायज ठहराते हुए प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सुरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा है कि देश के 11 राज्यों को विशेष दर्जा प्राप्त है और अगर नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए रोजगार आरक्षित रखने और यहां की जमीनों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष दर्जा मांगा है तो इसमें क्या गलत किया गया?
उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जम्मू के रेजीडेंसी रोड स्थित नेकां मुख्यालय पहुंचे सुरेंद्र चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल कश्मीर ही नहीं, जम्मू का हर व्यक्ति यह चाहता है कि यहां के सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार यहां के स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित रहे। यहां की जमीनें कोई बाहर वाला न खरीदे।
'BJP विधायक भी यही चाहते हैं'
नेकां सरकार ने लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए यह प्रस्ताव लाया और इसे पारित करवाया, जिसके लिए पार्टी गर्व महसूस करती है।भाजपा विधायकों की ओर से इस प्रस्ताव का विरोध करने के मुद्दे पर सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के सभी 28 विधायकों का नारको टेस्ट करवाओ, तो पता चलेगा कि भाजपा विधायक भी यहीं चाहते हैं कि यहां के युवाओं की नौकरियां सुरक्षित रहे और यहां की जमीनों पर बाहर वाले आकर न बसें, लेकिन उन्हें ऊपर से जो आर्डर आता है, वो वहीं भाषा बोलते हैं।
सुरेंद्र चौधरी ने एक भाजपा नेता का बिना नाम लिए जिक्र करते हुए कहा कि वह खुद कहते है कि नेकां की मांग सही है लेकिन वह ऐसा बोल नहीं सकते, क्योंकि ऊपर से आदेश है।
सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि ऊपर के यह आदेश इन्हें ले डूबेंगे। जम्मू का दम भरने के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि वह भी जम्मू से है और वह जम्मू की आवाज उठाने से परहेज नहीं करते, लेकिन भाजपा चाहकर भी जम्मू की आवाज को उठा नहीं पा रही।
इससे पूर्व नेकां मुख्यालय पहुंचने पर जम्मू प्रांतीय प्रधान रतन लाल गुप्ता व अन्य ने सुरेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक जावेद इकबाल, पूर्व मंत्री बाबू रामपाल, जिला प्रधान चंद्र मोहन, पूर्व विधायक बिमला लुथरा, प्रांतीय सचिव शेख बशीर व डीडीसी सदस्य शमशाद शान मुख्य रूप से मौजूद रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।