Move to Jagran APP

Jammu Kashmir News: 'हमने विशेष दर्जा मांग कर क्या गलत किया?' डिप्टी CM सुरेंद्र चौधरी बोले- BJP विधायक भी यही चाहते

सुरेंद्र चौधरी ने एक भाजपा नेता का बिना नाम लिए जिक्र करते हुए कहा कि वह खुद कहते है कि नेकां की मांग सही है लेकिन वह ऐसा बोल नहीं सकते क्योंकि ऊपर से आदेश है। सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि ऊपर के यह आदेश इन्हें ले डूबेंगे। भाजपा पर निशाना साधते हुए सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि वह भी जम्मू से है।

By lalit k Edited By: Sushil Kumar Updated: Mon, 11 Nov 2024 08:38 PM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir News: विशेष राज्य के दर्जे को लेकर क्या बोले डिप्टी CM।
जागरण संवाददाता, जम्मू। विधानसभा में जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा दिए जाने का प्रस्ताव पारित करवाने को जायज ठहराते हुए प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री सुरेंद्र कुमार चौधरी ने कहा है कि देश के 11 राज्यों को विशेष दर्जा प्राप्त है और अगर नेशनल कांफ्रेंस ने जम्मू-कश्मीर के युवाओं के लिए रोजगार आरक्षित रखने और यहां की जमीनों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष दर्जा मांगा है तो इसमें क्या गलत किया गया?

उप-मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार जम्मू के रेजीडेंसी रोड स्थित नेकां मुख्यालय पहुंचे सुरेंद्र चौधरी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि केवल कश्मीर ही नहीं, जम्मू का हर व्यक्ति यह चाहता है कि यहां के सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार यहां के स्थानीय युवाओं के लिए आरक्षित रहे। यहां की जमीनें कोई बाहर वाला न खरीदे।

'BJP विधायक भी यही चाहते हैं'

नेकां सरकार ने लोगों की भावनाओं की कद्र करते हुए यह प्रस्ताव लाया और इसे पारित करवाया, जिसके लिए पार्टी गर्व महसूस करती है।

भाजपा विधायकों की ओर से इस प्रस्ताव का विरोध करने के मुद्दे पर सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि भाजपा के सभी 28 विधायकों का नारको टेस्ट करवाओ, तो पता चलेगा कि भाजपा विधायक भी यहीं चाहते हैं कि यहां के युवाओं की नौकरियां सुरक्षित रहे और यहां की जमीनों पर बाहर वाले आकर न बसें, लेकिन उन्हें ऊपर से जो आर्डर आता है, वो वहीं भाषा बोलते हैं।

सुरेंद्र चौधरी ने एक भाजपा नेता का बिना नाम लिए जिक्र करते हुए कहा कि वह खुद कहते है कि नेकां की मांग सही है लेकिन वह ऐसा बोल नहीं सकते, क्योंकि ऊपर से आदेश है।

सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि ऊपर के यह आदेश इन्हें ले डूबेंगे। जम्मू का दम भरने के लिए भाजपा पर निशाना साधते हुए सुरेंद्र चौधरी ने कहा कि वह भी जम्मू से है और वह जम्मू की आवाज उठाने से परहेज नहीं करते, लेकिन भाजपा चाहकर भी जम्मू की आवाज को उठा नहीं पा रही।

इससे पूर्व नेकां मुख्यालय पहुंचने पर जम्मू प्रांतीय प्रधान रतन लाल गुप्ता व अन्य ने सुरेंद्र चौधरी का भव्य स्वागत किया। इस दौरान विधायक जावेद इकबाल, पूर्व मंत्री बाबू रामपाल, जिला प्रधान चंद्र मोहन, पूर्व विधायक बिमला लुथरा, प्रांतीय सचिव शेख बशीर व डीडीसी सदस्य शमशाद शान मुख्य रूप से मौजूद रहे।

'हमें अपनी पहचान के लिए लड़ना होगा'

खौड़ से विधायक व उमर सरकार में खाद्य मंत्री सतीश शर्मा ने जम्मू की डोगरा पहचान को बचाए रखने के लिए सबसे एकजुट होकर लड़ाई लड़ने का आह्वान करते हुए कहा कि यह लड़ाई जम्मू के हर व्यक्ति की है और इसे सबको मिलकर लड़ना होगा।

उप-मुख्यमंत्री सुरेंद्र चौधरी के साथ नेकां मुख्यालय पहुंचे सतीश शर्मा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर का एक समृद्ध इतिहास रहा है लेकिन अब जम्मू-कश्मीर अपनी पहचान खो रहा है। शर्मा ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में सरकारी व निजी क्षेत्र में 90 प्रतिशत तक रोजगार स्थानीय युवाओं के लिए होना चाहिए।

यहां की जमीनें खरीदने का हक बाहर वालों काे नहीं होना चाहिए। यह सब वापस पाने के लिए लंबी लड़ाई लड़नी होगी नहीं तो आने वाली पीढ़ियां हमें कभी माफ नहीं करेंगी।

यह भी पढ़ें- कश्मीर में आसमान से बरसी चांदी! गुलमर्ग-साधना टॉप में ताजा बर्फबारी, घाटी ने ओढ़ी सफेद चादर; देखें Photo Gallery

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।