Move to Jagran APP

J&K Election: 'एक अक्टूबर को प्रधानमंत्री व उनकी कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाएंगे युवा', खरगे का बड़ा हमला

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान मल्लिकार्जुन खरगे ने भाजपा की जम्मू कश्मीर नीतियों पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि भाजपा की नीतियां युवाओं के लिए धोखे वाली हैं और विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री और उनकी कंपनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा। मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू कश्मीर में बेरोजगारी भ्रष्टाचार और विकास की कमी के मुद्दों को उठाया है।

By satnam singh Edited By: Sushil Kumar Updated: Sun, 01 Sep 2024 07:59 PM (IST)
Hero Image
Jammu Kashmir Election: एक अक्टूबर को प्रधानमंत्री व उनकी कंपनी को बाहर का रास्ता दिखाएंगे युवा।
राज्य ब्यूरो, जम्मू। कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रधान मल्लिकार्जुन खरगे ने दावा किया है कि जम्मू कश्मीर के युवाओं के लिए भाजपा की नीति धोखे वाली है और विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री और उसकी कंपनी को बाहर का रास्ता दिखा दिया जाएगा।

एक्स पर खरगे ने कहा कि जम्मू कश्मीर में बेरोजगार युवाओं की दर मार्च में 28.2 प्रतिशत थी। कई पेपर लीक हुए हैं भ्रष्टाचार ने पिछले 4 साल के दौरान बेरोजगारी को बढ़ा दिया है। साल 2019 से लेकर सरकारी विभागों में 65 प्रतिशत पद खाली है।

उन्होंने दावा किया कि जम्मू कश्मीर में साठ हजार से अधिक दिहाड़ीदार पिछले 15 साल से परेशान है और उन्हें मात्र 300 रुपये प्रति दिन के हिसाब से मानदेय मिल रहा है। लंबी सेवाएं देने के बाद कर्मी कांट्रेक्ट पर हैं जहां तक की आवश्यक विभागों बिजली, पानी और इंजीनियरिंग में भी यही हाल है।

भाजपा ने जम्मू कश्मीर में उद्योग लाने का वायदा किया था लेकिन कोई भी बड़ा उत्पादन वाला यूनिट स्थापित नहीं किया गया। निजी क्षेत्र कृषि, हॉस्पिटैलिटी और स्वस्थ तक ही सीमित रह गया है। साल 2021 में नई औद्योगिक नीति लाने के बावजूद सिर्फ तीन प्रतिशत निवेश ही जमीनी स्तर पर दिखाई दिया है।

प्रधानमंत्री विकास पैकेज के 40 प्रतिशत प्रोजेक्ट अभी तक लंबित है। एक अक्टूबर को जम्मू कश्मीर के युवा प्रधानमंत्री और उसकी कंपनी को बाहर का रास्ता दिखा देंगे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।