Jammu-kashmir Police ने कांग्रेस के आरोपों को किया खारिज, कहा: यात्रा में भारी भीड़ की नहीं दी गई थी जानकरी
राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध पर जम्मू-कश्मीर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एफसी) आरके गोयल ने कहा कि सरकार सुरक्षा चिंताओं के प्रति गंभीर है और जम्मू-कश्मीर में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nidhi VinodiyaUpdated: Fri, 27 Jan 2023 09:02 PM (IST)
श्रीनगर, एएनआई : जम्मू और कश्मीर पुलिस ने शुक्रवार को घाटी में प्रवेश करने वाली कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा में सुरक्षा चूक के कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों को खारिज कर दिया है। राहुल गांधी की सुरक्षा में सेंध पर जम्मू-कश्मीर गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एफसी) आरके गोयल ने कहा कि सरकार सुरक्षा चिंताओं के प्रति गंभीर है और जम्मू-कश्मीर में चल रही भारत जोड़ो यात्रा के लिए सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी व्यवस्थाएं की गई हैं।
पुलिस ने किया राहुल गांधी के आरोपों को खारिज
उन्होंने कहा कि यात्रा में भीड़ काफी ज्यादा थी, जिसके वजह से सुरक्षा संसाधनों पर दबाव पड़ा और सब में यह धारणा बनी की सुरक्षा व्यवस्था नहीं थी। हालांकि, अर्धसैनिक बलों की 15 कंपनियां और जम्मू-कश्मीर पुलिस की 10 कंपनियां यात्रा के दौरान तैनात की गई थी। राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए कश्मीर जोन पुलिस ने कहा कि केवल उन्हीं व्यक्तियों को यात्रा के मार्ग पर जाने की अनुमति दी गई थी, जिनकी पहचान आयोजकों द्वारा की गई थी। पुलिस ने कहा कि यात्रा के आयोजकों ने बनिहाल से बड़ी सभा के बारे में उन्हें कोई सूचना दी थी।
भीड़ के बारे में नहीं किया गया था सूचित
कश्मीर जोन पुलिस ने ट्वीट कर कहा कि आयोजकों द्वारा पहचाने गए केवल अधिकृत व्यक्तियों को ही यात्रा के मार्ग की ओर जाने की अनुमति दी गई थी। भारत जोड़ो यात्रा के आयोजकों और प्रबंधकों ने यात्रा में शामिल होने के लिए बनिहाल से बड़ी भीड़ के बारे में सूचित नहीं किया था।पुलिस ने कहा कि सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए थे- जेके पुलिस
पुलिस ने ट्वीट किया कि सीएपीएफ की 15 कंपनियों और जेकेपी की 10 कंपनियों सहित पूरे सुरक्षा इंतजाम किये गए थे, जिनमें आरओपी और क्यूआरटी शामिल थे। रूट डोमिनेशन, लेटरल डिप्लॉयमेंट और एसएफ को हाई-रिज और अन्य तैनाती के लिए तैनात किया गया था। पुलिस ने कहा कि आयोजकों द्वारा 1 किलोमीटर की यात्रा तय करने के बाद यात्रा को रद्द करने के लिए जम्मू-कश्मीर पुलिस से कोई परामर्श नहीं किया गया था। पुलिस ने कहा कि शेष यात्रा शांतिपूर्वक जारी रही थी। सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। हम फुलप्रूफ सुरक्षा प्रदान करेंगे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।