Amarnath Yatra 2024: दर्शन के लिए यात्रियों का एक और जत्था रवाना,चप्पे-चप्पे पर तैनात किए गए सुरक्षाबल
अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2024) के लिए आज यानी मंगलवार को कड़ी सुरक्षा के बीच यात्रियों का एक और जत्था रवाना किया गया है। यात्रियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाबल तैनात किए गए हैं। 52 दिवसीय इस यात्रा की शुरुआत 29 जून को हुई थी जो कि 19 अगस्त तक चलेगी। अब तक लगभग 3 लाख श्रद्धालुओं ने बाबा बर्फानी के दर्शन कर लिए हैं।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। Amarnath Yatra 2024 अमरनाथ यात्रा के लिए मंगलवार (16 जुलाई) को एक और जत्था रवाना हुआ है। कड़ी सुरक्षा के बीच तीर्थयात्रियों का जत्था पंथा चौक आधार शिविर से रवाना किया गया।
मौसम और आतंकी घटनाओं के बीच भी यात्रियों के अंदर जमकर उत्साह देखने को मिल रही है। वहीं, श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए सुरक्षाबलों को जगह-जगह तैनात किया गया है।
रक्षा बंधन तक चलेगी यात्रा
29 जून को शुरू हुई अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra 2024) 52 दिनों तक चलने वाली है। यह यात्रा 19 अगस्त को रक्षा बंधन के दिन समाप्त होगी।अब तक लगभग 3 लाख तीर्थयात्री दक्षिण कश्मीर हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे गुफा मंदिर का दर्शन कर चुके हैं। गौरतलब है कि पिछले साल 4.5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने मंदिर में पूजा-अर्चना की थी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।यह भी पढ़ें: Amarnath Yatra: बाबा बर्फानी के दीदार को रवाना हुआ नया जत्था, अब तक इतने श्रद्धालु कर चुके दर्शन; टूटा पिछले साल का रिकॉर्ड#WATCH | Srinagar, J&K: Amid tightened security, another batch of pilgrims leave for Amarnath Yatra from Pantha Chowk base camp. pic.twitter.com/v3Agt3rRSw
— ANI (@ANI) July 16, 2024