जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तैयारियों का जायजा लेना आएंगे EC के सदस्य, राजनीतिक दलों के साथ करेंगे बैठक
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव (Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election) की हलचल के बीच चुनाव आयोग कल जायजा लेने पहुंचेगा। 8 अगस्त से 10 अगस्त तक चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर का दौरा करेगा और इस दौरान राजनीतिक दलों के साथ-साथ प्रमुख अधिकारियों के साथ बैठक करेगा। इस दौरे पर मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ अन्य दो चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और एसएस संधु भी होंगे।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनावों की तैयारियां जायजा लेने के लिए भारतीय चुनाव आयोग कश्मीर पहुंच रहा है। आठ अगस्त यानी गुरुवार को चुनाव आयोग कश्मीर में पहुंचकर विधानसभा चुनाव को लेकर जांच-पड़ताल करेगा।
गुरुवार को आयोग प्रदेश के सभी प्रमुख राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से भेंट कर, विधानसभा चुनावों के संदर्भ में उनकी भी राय लेगा।
2014 में आखिरी बार हुए थे विधानसभा चुनाव
उल्लेखनीय है कि जम्मू कश्मीर में अंतिम बार विधानसभा चुनाव वर्ष 2014 में हुए थे। उस समय जम्मू कश्मीर और लद्दाख एक ही राज्य थे।पांच अगस्त 2019 को संसद में पारित जम्मू कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम के तहत 31 अक्टूबर को जम्मू कश्मीर राज्य दो केंद्र शासित प्रदेशों जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में पुनर्गठित हुआ। केंद्र शासित जम्मू कश्मीर में पहली बार विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं।यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir: 7 अगस्त को विपक्षी दलों की बैठक में भाजपा को घेरने की तैयारी, फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती भी होंगे शामिल
10 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेगा ECI
जम्मू कश्मीर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय ने मंगलवार को सभी राजनीतिक दलों को पत्र लिखकर चुनाव आयोग के साथ बैठक के लिए आमंत्रित किया है। प्रत्येक राजनीतिक दल को आयोग के साथ मुलाकात के लिए अलग-अलग समय दिया गया है।मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के नेतृत्व में आयोग 8 से 10 अगस्त तक जम्मू-कश्मीर के दौरे पर रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने 30 सितंबर 2024 से पूर्व जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव कराने के लिए कहा है। मौजूदा समय में चुनाव आयोग जम्मू-कश्मीर चुनावी तैयारियों में ही लगा हुआ है। प्रदेश में मतदाता सूचियों की पुनरीक्षण प्रक्रिया जारी है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।