Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Jammu Kashmir Election: नेशनल कॉन्फ्रेंस ने जारी की उम्मीदवारों की पहली सूची, इन 18 चेहरों को मिला मौका

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election 2024) को लेकर सोमवार को नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। नेशनल कॉन्फ्रेंस की पहली सूची में कुल 18 उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के मंजूरी के बाद से इन उम्मीदवारों को लिस्ट में शामिल किया गया है।

By Nitish Kumar Kushwaha Edited By: Nitish Kumar Kushwaha Updated: Mon, 26 Aug 2024 10:47 PM (IST)
Hero Image
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी हो गई है। (जागरण फाइल फोटो)

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 (Jammu Kashmir Vidhan Sabha Election 2024) के लिए नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। पहले लिस्ट में पार्टी ने 18 सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम का एलान किया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष डॉ. फारूक अब्दुल्ला के मंजूरी के बाद से इन उम्मीदवारों को लिस्ट में शामिल किया गया है।

पहली सूची में शामिल उम्मीदवार

उम्मीदवार- विधानसभा सीट का नाम

1. सेवानिवृत्त. जस्टिस हुसैन मसूदी - पंपोर

2. मोहम्मद खलील बंद - पुलवामा

3. मोहि-उद-दीन मीर - राजपोरा

4. शौकत हुसैन गनी - जैनपोरा

5. शेख मोहम्मद रफी- शोपियां

6. सकीना इट्टू - डी.एच. पोरा

7. पीरजादा फिरोज अहमद - देवसर

8. चौधरी ज़फ़र अहमद - लारनू

9. अब्दुल मजीद लारमी - अनंतनाग पश्चिम

10. डॉ. बशीर अहमद वीरी - (बिजबेहरा)

11. रेयाज अहमद खान - अनंतनाग पूर्व

12. अल्ताफ अहमद कालू - पहलगाम

13. मेहबूब इकबाल - भद्रवाह

14. खालिद नजीब सोहरवर्दी- डोडा

15. अर्जुन सिंह राजू - रामबन

16. सज्जाद शाहीन - बनिहाल

17. सज्जाद किचलू - किश्तवाड़

18. पूजा थोकुर - पैडेर-नागसानी

यह भी पढ़ें:

Jammu Kashmir Election: नए उम्मीदवारों को टिकट देने पर भड़के भाजपा के पुराने कार्यकर्ता, निर्दलीय लड़ने की तैयारी में कई दिग्गज

Jammu Kashmir Election: निर्दलीय प्रत्याशियों को उतारेगी जमात-ए-इस्लामी, एक दर्जन से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर