Jammu Kashmir Weather: श्रीनगर समेत सात जिलों में इस माह कम हुई बारिश, अब फिर बर्फबारी से बिगड़ेगा मौसम का मिजाज
Jammu Kashmir Weather श्रीनगर समेत कश्मीर के अधिकतर इलाकों में गुरुवार को हल्की से मध्यम बारिश हुई। जम्मू में पूरे दिन बादल छाये रहे किंतु वर्षा नहीं हुई। इसके पहले बुधवार की रात को कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में इस महीने अभी तक 80.5 मिलीमीटर बारिश हुई है। वहीं मौसम विभाग ने बर्फबारी का अलर्ट जारी किया है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu Kashmir Weather: गत वर्ष यानी 2023 में जहां घाटी में बारिश में रिकॉर्ड कमी रही तो इस वर्ष भी मार्च माह में कश्मीर के अधिकांश स्थानों पर बहुत कम वर्षा हुई। कश्मीर में श्रीनगर समेत सात जिलों में इस माह में भी औसत से काफी कम बारिश हुई। शोपियां जिला तो ऐसा रहा जहां मार्च महीने में औसतन बारिश में 76 प्रतिशत कमी रही।
बीते दिन छाए रहे बादल
इस बीच, श्रीनगर समेत घाटी के अधिकांश क्षेत्रों में वीरवार को हल्की से मध्यम वर्षा हुई। जम्मू में पूरे दिन बादल छाये रहे, किंतु वर्षा नहीं हुई। इसके पहले बुधवार की रात को कुछ क्षेत्रों में बूंदाबांदी हुई थी। मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में इस महीने अभी तक 80.5 मिलीमीटर बारिश हुई है।
अनंतनाग में कितनी हुई बारिश
अमूमन मार्च में यहां औसतन बारिश 102.2 मिलीमीटर होती है। इन आंकड़ों को देखें तो इस बार श्रीनगर में 21 प्रतिशत की कमी रही। अनंतनाग में मार्च महीने में अब तक 74.0 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई, जबकि इस औसतन 125.6 मिलीमीटर बारिश होती है। औसत से यहां 10.3 मिलीमीटर कम वर्षा हुई।पुलवामा में इस महीने कम हुई बारिश
बांडीपोरा जिले में मार्च महीने में 49 प्रतिशत तो गांदरबल में 24 प्रतिशत कमी रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार शोपियां जिले में इस माह केवल 24.3 मिलीमीटर बारिश हुई, जबकि औसतन 101.2 मिलीमीटर बारिश होती है।
इसके अलावा कुपवाड़ा और बारामुला जिले में भी बहुत कम वर्षा हुई। बाकी जिलों बड़गाम, कुलगाम और पुलवामा जिले में भी इस माह कम वर्षा हुई, किंतु बाकी सात जिलों जितनी कम नहीं। आगे भी मौसम बदलने के आसार बने हुए हैं।
यह भी पढ़ें- Jammu Weather Update: अब बारिश-बर्फबारी फिर बढ़ाएगी परेशानी, अगले चार दिनों के लिए मौसम विभाग का अलर्ट जारी
कश्मीर में आज वर्षा के आसार बने, जम्मू में छाये रहे बादल पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते बुधवार देर शाम से कश्मीर के उच्च पर्वतीय इलाकों में रुक-रुक कर बारिश शुरू हो गई। श्रीनगर समेत घाटी के अन्य निचले इलाकों में बुधवार देर रात को हल्की वर्षा हुई।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।