Jammu Kashmir Weather: होली पर जम्मू और श्रीनगर में बर्फबारी-बारिश बढ़ाएगी लोगों की मुश्किल, मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Jammu Kashmir Weather जम्मू-कश्मीर में बारिश-बर्फबारी से अभी भी राहत नहीं है। जहां एक ओर सड़कों से बर्फ हटाने का काम जारी है। वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर से हिमपात की संभावना जताई है। बीते दिन जम्मू समेत प्रदेश के सभी मैदानी क्षेत्रों में पूरे दिन बादल छाए रहे। इसके कारण तापमान में बढ़ोतरी हुई। पहलगाम व गुलमर्ग में भी तापमान जमाव बिंदु से ऊपर आ गया।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। Jammu Kashmir Weather on Holi: जम्मू कश्मीर में मौसम का मिजाज वीरवार को फिर बदल गया। कुपवाड़ा जिले के पहाड़ी क्षेत्रों में दोपहर के बाद हिमपात हुआ। कश्मीर के पहाड़ी क्षेत्रों में वर्षा भी हुई। वहीं, श्रीनगर और जम्मू समेत प्रदेश के सभी मैदानी क्षेत्रों में पूरे दिन बादल छाए रहे। इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी हुई। पहलगाम व गुलमर्ग में भी तापमान जमाव बिंदु से ऊपर आ गया।
24 मार्च तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने शुक्रवार को कश्मीर के अधिकांश पहाड़ी स्थानों पर बर्फबारी व बारिश की संभावना जताई है। जम्मू में दो दिन हल्की वर्षा हो सकती है। मौसम विभाग ने पहले ही भविष्यवाणी की थी कि 21 मार्च से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। इसका प्रभाव 24 मार्च तक बना रहेगा।गुलमर्ग समेत घाटी के ऊपरी इलाकों में देर रात तक बारिश का सिलसिला जारी था। जम्मू में बारिश तो नहीं हुई, किंतु बादल छाए रहे। मौसम विभाग के अनुसार श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 9.9, काजीगुंड में 6.0, पहलगाम में 3.0, कुपवाड़ा में 7.3 और गुलमर्ग में 3.2 डिग्री सेल्सियस रहा।
यातायात के लिए खोला गया लेह-श्रीनगर मार्ग
कश्मीर को लद्दाख से जोड़ने वाला जोजि ला (पास) रिकार्ड 35 दिन में खुलने से लेह-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर आवाजाही शुरू हो गई है। फिलहाल मार्ग पर फिसलन के कारण एहतियात के तौर पर राजमार्ग पर सिर्फ फोर बाय फोर (चार पहिया) वाहनों को ही छोड़ा गया। वहीं लेह-मनाली मार्ग से बर्फ हटाकर ट्रैफिक बहाल करने का अभियान वीरवार को शुरू हो गया।
अगले कुछ दिन में श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग पर सभी प्रकार के वाहनों को चलने की इजाजत मिलने के साथ लद्दाख में जिदंगी रफ्तार पकड़ लेगी। जम्मू कश्मीर व हिमाचल की ओर लद्दाख आने के सड़क मार्ग के खुलने के साथ क्षेत्र में पर्यटकों के आने की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: 'पीडीपी के साथ की होती बात तो छोड़ देते कश्मीर की सीटें...', नेकां पर जमकर बरसें रहमान परा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।