Snowfall in Kashmir: बर्फ से सफेद होने लगीं सड़कें और पहाड़, कश्मीर के ऊंचे इलाकों में फिर हिमपात; कई रास्ते बंद
कश्मीर में लगातार हो रही बर्फबारी से हर तरफ बर्फ की चादर बिछ गई है। गुलमर्ग के अफरवट सोनमर्ग गुरेज मुगल रोड क्षेत्र में तीन से छह इंच बर्फ गिरी है। बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग समेत घाटी के ऊंचे इलाकों में अन्य महत्वपूर्ण मार्ग अस्थायी रूप से बंद हो गए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक वर्षा-हिमपात का सिलसिला 16 नवंबर तक जारी रहेगा।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। कश्मीर के कुछ ऊंचे इलाकों में मंगलवार को भी बर्फबारी हुई। गुलमर्ग के अफरवट, सोनमर्ग, गुरेज, मुगल रोड क्षेत्र में तीन से छह इंच बर्फ गिरी है। बर्फबारी के कारण श्रीनगर-लेह राष्ट्रीय राजमार्ग समेत घाटी के ऊंचे इलाकों में अन्य महत्वपूर्ण मार्ग अस्थायी रूप से बंद हो गए।
बांदीपोरा-गुरेज मार्ग भी बंद है। इस मार्ग पर राजदान दर्रे में हिमपात और दृश्यता कम होने के कारण 16 ट्रक और चार सूमो मालवाहक वाहनों में सोमवार की रात को लोग फंस गए थे। इन्हें सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के कर्मियों ने रात भर अभियान चलाकर बचा लिया।
16 नवंबर तक जारी रहेगी बर्फबारी
समुद्र तल से 11,667 फीट की ऊंचाई पर स्थित राजदान दर्रा बांडीपोरा जिले के गुरेज को शेष कश्मीर घाटी से जोड़ता है। मुगल रोड हालांकि खुल गया है, लेकिन फिसलन के चलते यातायात पूरी तरह सुरक्षित नहीं है।किश्तवाड़ के सिंथन टाप में भी बर्फ गिरी है। मौसम विभाग ने बुधवार भी ऐसा ही मौसम बने रहने के पूरे आसार जताए हैं। वर्षा- हिमपात का सिलसिला 16 नवंबर तक जारी रहेगा।
इन जगहों पर 6 इंच तक जमी बर्फ
मौसम विभाग के अधिकारियों ने कहा कि कश्मीर में इस सीजन की पहली बर्फबारी सोमवार को शुरू हुई जो कई स्थानों पर रात भर रुक-रुककर जारी रही। मंगलवार को सुबह गुलमर्ग और सोनमर्ग पर्यटक रिसार्ट के ऊपरी इलाकों में भी बर्फबारी हुई है।कुपवाड़ा और बांदीपोरा जिले के पहाड़ भी सफेद चादर ओढ़ लिए हैं। अफरवट, सोनमर्ग, साधना टाप, राजदान टाप, गुरेज, तुलैल, मुगल रोड छह इंच ताजा बर्फ जमा हो गई है।
यह भी पढ़ें- वाह! धरती का स्वर्ग कश्मीर... बर्फबारी में सफेद चादर से ढकी वादियां, जन्नत का एहसास कराती हैं ये दिलकश तस्वीरें
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।