Jammu News: गुलाम कश्मीर से लाए गए हथियारों को आतंकियों तक पहुंचाता था युवक, गिरफ्तार
उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे कुपवाड़ा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने गुलाम जम्मू कश्मीर से हथियारों की तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसने यह हथियार अपने घर के आंगन में मिट्टी में दबाकर छिपा रखें थे।
By Jagran NewsEdited By: Sonu GuptaUpdated: Tue, 27 Dec 2022 10:46 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर: उत्तरी कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) से सटे कुपवाड़ा जिले में सोमवार को सुरक्षाबलों ने गुलाम जम्मू कश्मीर से हथियारों की तस्करी में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 43 कारतूस मिले हैं।
पुलिस उसके साथियों को भी चिह्नित कर रही है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुपवाड़ा में एलओसी के साथ सटे इलाकों में बीते कुछ माह के दौरान सुरक्षाबलों ने अलग-अलग अभियानों में हथियार बरामद किए हैं।
आंगन में मिट्टी में दबाकर छिपाए हथियार
यह सभी हथियार गुलाम जम्मू कश्मीर से कश्मीर में सक्रिय आतंकियों के लिए भेजे थे। सुरक्षाबलों ने इन हथियारों की तस्करी में लिप्त तत्वों को पकड़ने के लिए एक अभियान चला रखा है। इसी अभियान के तहत पुलिस को अपने तंत्र से धानी करनाह के रहने वाले मोहम्मद आजम दानियाल के बारे में पता चला।धानी करनाह एलओसी के अग्रिम छोर पर स्थित है। पुलिस ने मोहम्मद आजम दानियाल की गतिविधियों की निगरानी शुरू कर दी और रविवार को आधी रात के बाद उसे पकड़ लिया। उसकी निशानदेही पर हथियार बरामद किए। उसने यह साजोसामान अपने घर के आंगन में मिट्टी में दबाकर छिपा रखा था।
कुपवाड़ा में इस वर्ष बरामद हथियार
19 अप्रैल को सुरक्षाबलों ने कुपवाड़ा के हज्जाम मोहल्ला में तलाशी लेते हुए 10 पिस्तौल, 19 मैगजीन और पांच ग्रेनेड बरामद किए थे। 29 मई को टंगडार के जबड़ी में सुरक्षाबलों ने तलाशी अभियान के दौरान तीन एके-47 राइफलें, छह मैगजीन और चार पिस्तौल बरामद की।20 नवंबर को करनाह के पंजतारा में रफाकत हुसैन के घर से एक पिस्तौल, दो मैगजीन और 20 कारतूस मिले थे।
यह भी पढ़ें- Jammu News: एनएचपीसी रियासी में लगाएगा 25 मेगावाट की पवन ऊर्जा परियोजना
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।