Jammu Terror Attack: अब दहशतगर्दों का बचना मुश्किल... आतंक के समूल नाश के लिए पुलिस और सेना चलाएगी संयुक्त अभियान
जम्मू संभाग में एक के बाद एक आतंकी हमलों ने सुरक्षाबलों की टेंशन को बढ़ा दिया है। रियासी हमले के बाद से ही सेना और पुलिस के जवान अलर्ट मोड पर हैं। अब आतंकियों के समूल नाश के लिए पुलिस और सेना की व्हाइट नाइट कोर संयुक्त अभियान चलाएगी। यह निर्णय गुरुवार को पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन की बैठक में लिया गया।
राज्य ब्यूरो, जागरण, जम्मू। आतंकियों के पारिस्थितिक तंत्र के समूल नाश के लिए पुलिस और सेना की व्हाइट नाइट कोर संयुक्त अभियान चलाएगी।
यह निर्णय गुरुवार को पुलिस महानिदेशक आरआर स्वैन और व्हाइट नाइट कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा की संबंधित अधिकारियों संग हुई एक बैठक में लिया गया।
बीते पांच दिनों में तीन मुठभेड़
व्हाइट नाइट कोर का मुख्यालय नगरोटा में है। जम्मू संभाग के राजौरी-पुंछ के बाद रियासी, डोडा, कठुआ और उधमपुर में कुछ समय से आतंकी गतिविधियों में तेजी आयी है। बीते पांच दिन में जम्मू संभाग में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच तीन मुठभेड़ हो चुकी हैं।रियासी हमले में 9 श्रद्धालुओं की हुई थी मौत
इसी दौरान शिवखोड़ी श्रद्धालुओं की बस पर भी हमला किया, जिसमें नौ लोगों की मौत हो गई। पुलिस महानिदेशक स्वैन, कानून व्यवस्था के प्रभारी एडीजीपी विजय कुमार और जम्मू रेंज के एडीजीपी आनंद जैन व अन्य अधिकारियों ने गुरुवार को व्हाइट नाइट कोर मुख्यालय में कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल नवीन सचदेवा से मुलाकात कीइस दौरान प्रदेश की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा, हाल में हुई आतंकी घटनाओं और अमरनाथ यात्रा की सुरक्षा संबंधी मुद्दों पर चर्चा हुई।
आतंकियों का स्केच जारी
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अपने एक्स अकाउंट पर आतंकियों की तस्वीर जारी करते हुए लिखा कि जिला डोडा में भद्रवाह, थाथरी, गंडोह के ऊपरी इलाकों में घूम रहे इन चार आतंकवादियों स्केच जारी किए हैं।जो आतंकवाद से संबंधित गतिविधियों में शामिल हैं। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रत्येक आतंकवादी की जानकारी देने पर 5 लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।यह भी पढ़ें- Jammu-Kashmir News: आतंकी का साथ देने वाले पर जम्मू-कश्मीर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, आरोपी का मकान जब्त
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।