Move to Jagran APP

Jammu Vistadome Train: जन्नत की सैर कराएगी विस्टाडोम रेलगाड़ी, आज उपराज्यपाल दिखाएंगे हरी झंडी

रेलगाड़ी से कश्मीर का सफर अब और सुहाना होगा। भारतीय रेलवे मध्य कश्मीर में बड़गाम रेलवे स्टेशन से जम्मू संभाग में रामबन जिले के बनिहाल तक वातानुकूलित विस्टाडोम कोच वाली रेलगाड़ी चला रहा है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गुरुवार को दोपहर एक बजे बड़गाम से इसे झंडी दिखाएंगे। वर्ष 2018 की शुरुआत में इसका परीक्षण भी किया गया लेकिन सुरक्षा कारणों से इसके परिचालन की अनुमति नहीं दी गई।

By Jagran NewsEdited By: Shubham SharmaPublished: Thu, 19 Oct 2023 07:30 AM (IST)Updated: Thu, 19 Oct 2023 07:30 AM (IST)
उपराज्यपाल आज बड़गाम से बनिहाल के बीच वातानुकूलित रेलगाड़ी को दिखाएंगे झंडी।

जागरण संवाददाता, श्रीनगर। रेलगाड़ी से कश्मीर का सफर अब और सुहाना होगा। भारतीय रेलवे मध्य कश्मीर में बड़गाम रेलवे स्टेशन से जम्मू संभाग में रामबन जिले के बनिहाल तक वातानुकूलित विस्टाडोम कोच वाली रेलगाड़ी चला रहा है। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा गुरुवार को दोपहर एक बजे बड़गाम से इसे झंडी दिखाएंगे।

दोनों रेलवे स्टेशनों के बीच की दूरी 90 किलोमीटर है। यह रेलगाड़ी कश्मीर की खूबसूरत वादियों से होकर गुजरेगी। विशेष सुविधाओं को युक्त इस रेलगाड़ी के ट्रायल दो माह पहले ही सफलतापूर्वक पूरे किए जा चुके हैं। अब कोई भी यात्री इस रेलगाड़ी का टिकट लेकर अपने सफर को यादगार बना सकता है। इस रेलगाड़ी से यात्रा कश्मीर में जन्नत के सफर का अहसास कराएगी। पर्यटन की अपार संभावनाओं को देखते हुए तत्कालीन रेलमंत्री सुरेश प्रभु ने वर्ष 2017 में कश्मीर में विस्टाडोम रेलगाड़ी चलाने की घोषणा की थी।

2018 में हुआ था ट्रायल

वर्ष 2018 की शुरुआत में इसका परीक्षण भी किया गया, लेकिन सुरक्षा कारणों से इसके परिचालन की अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद वर्ष 2020 में भी इसे ट्रायल के तौर पर दो से तीन बार चलाया गया। दो माह पहले भी इसका बड़गाम-श्रीनगर-बनिहाल रेलवे सेक्शन पर परीक्षण किया गया। इसके बाद इसे बड़गाम-बारामुला सेक्शन में भी चलाया गया। सभी सुरक्षा एजेंसियों और रेलवे प्रशासन की मंजूरी के बाद अब इसे आम लोगों को समर्पित की जा रही है।

रेलवे के एक अधिकारी ने बताया कि विस्टाडोम से सफर के दौरान सर्दी में चारों तरफ बिछी बर्फ का दृश्य देखने को मिलेगा। गर्मी के दिनों में खेतों में लहलहाती फसल, सरसों और केसर के फूलों के साथ हरे-भरे घने जंगल भी देखेंगे। सर्दी में सुनहरे चिनार के पत्तों की सुंदरता देखने को मिलेगी। इसमें यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया है। विस्टाडोम कोच गर्मी यात्रियों को ठंडक और सर्दी में गर्माहट देगा क्योंकि यह वातानुकूलित है।

दूसरे चरण में बारामुला तक विस्तार

रेलवे अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में बनिहाल से बड़गाम तक विस्टाडोम सेवा मिलेगा। उम्मीद है कि यहां आने वाले पर्यटकों को यह सेवा खूब भाएगी। अगले चरण में इस सेवा को बनिहाल से बारामुला तक बढ़ाया जाएगा। इस दौरान इस रेलगाड़ी में और भी विस्टाडोम कोच जोड़े जाएंगे।

ये है चलने का समय और अहम पड़ाव

विस्टाडोम कोच वाली रेलगाड़ी का बड़गाम से बनिहाल के लिए प्रत्येक दिन सुबह 9:30 बजे चलेगी। वापसी में यह बनिहाल रेलवे स्टेशन से शाम 5:30 बजे रवाना हुआ करेगी। रास्ते में श्रीनगर, अवंतीपोरा, अनंतनाग और काजीगुंड इसके अहम पड़ाव हैं। फिलहाल, यह रेलगाड़ी प्रतिदिन एक चक्कर लगाएगी।

ऐसी है रेल सेवा

विस्टाडोम एक 40 सीटों वाला एसी कोच है। इसमें पारदर्शी कांच की बड़ी-बड़ी खिड़कियां, एलईडी लाइट, 360 डिग्री पर घूमने में समर्थ सीटें और एक इनबिल्ट जीपीएस-आधारित सूचना प्रणाली जैसी सुविधाएं हैं। इसमें यात्रा के दौरान यात्री कांच की खिड़कियों और छत के माध्यम से कश्मीर घाटी की खूबसूरती का आनंद ले सकेंगे। इस कोच में स्वचालित दरवाजे और सीसीटीवी कैमरे भी हैं। सफर के दौरान यात्री जलपान की प्री बुकिंग भी कर सकते हैं।

यह भी पढ़ेंः Jammu Kashmir: मौसम में सुधार होते ही खुला घाटी का रास्ता, सरपट दौड़े वाहन; दोनों तरफ से ट्रैफिक आने पर लगा लंबा जाम


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.