अब Bipin Rawat Stadium के नाम से जाना जाएगा झेलम स्टेडियम, CODS का बारामूला से रहा खास नाता
उत्तरी कश्मीर में जिला बारामूला में स्थित झेलम स्टेडियम जांबाजपोरा अब जनरल बिपिन रावत स्टेडियम (General Bipin Rawat Stadium) के नाम से जाना जाएगा। जम्मू कश्मीर प्रदेश प्रशासन ने शुक्रवार को स्टेडियम का नाम देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखे जाने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। जनरल बिपिन रावत और उनके पिता का बारामूला से पुराना नाता रहा है।
By naveen sharmaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Sat, 09 Dec 2023 01:08 PM (IST)
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu-Kashmir News: उत्तरी कश्मीर में जिला बारामूला में स्थित झेलम स्टेडियम, जांबाजपोरा अब जनरल बिपिन रावत स्टेडियम (General Bipin Rawat Stadium) के नाम से जाना जाएगा। जम्मू कश्मीर प्रदेश प्रशासन ने शुक्रवार को स्टेडियम का नाम देश के प्रथम चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत के नाम पर रखे जाने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।
बिपिन रावत स्टेडियन के नाम से जाना जाएगा झेलम स्टेडियम
संबधित अधिकारियों ने बताया कि युवा सेवा एवं खेल विभाग और जिला उपायुक्त बारामूला को झेलम स्टेडियम जांबाजपोरा का नाम बदलने और संबधित रिकॉर्ड में आवश्यक बदलाव करने और अन्य औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए तत्काल कार्रवाई के लिए कहा गया है।
बिपिन रावत और उनके पिता का बारामूला से पुराना नाता
मंडलायुक्त कश्मीर को निर्देश दिया गया है कि वह स्टेडियम का नाम जनरल बिपिन रावत किए जाने के संदर्भ में एक भव्य समारोह का आयोजन सुनिश्चित बनाएं। समारोह में स्टेडियम का नाम औपचारिक रूप से बदला जाएगा।बारामूला के निसार यत्तु ने कहा कि जनरल बिपिन रावत और उनके पिता का बारामूला से पुराना नाता रहा है।