JK Lok sabha Chunav 2024: उमर की तीसरी चुनावी हार से सभी हैरान, महबूबा मुफ्ती ने भी खाई मात; जितेंद्र-जुगल की जीत की हैट्रिक
Jammu Kashmir Lok sabha Chunav 2024 जम्मू कश्मीर में उमर अब्दुल्ला को तीसरी बार चुनावी हार मिली है। सिर्फ उमर ही नहीं पीडीपी की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भी अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा। उन्हें नेशनल कान्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ हुसैन लारवी ने हराया है। श्रीनगर संसदीय सीट नेशनल कान्फ्रेंस के आगा सैयद रुहुल्ला ने जीती है।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Jammu Kashmir Lok sabha Chunav 2024: लोकसभा चुनाव में जम्मू-कश्मीर में रिकॉर्ड मतदान ने जहां सभी को चौंकाया था तो वहीं बारामूला सीट पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कान्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला की हार ने सभी को हैरान कर दिया। उन्हें टेरर फंडिंग के आरोप में जेल में बंद निर्दलीय उम्मीदवार इंजीनियर रशीद ने हराया।
यह उमर अब्दुल्ला की तीसरी चुनावी हार है। सिर्फ उमर ही नहीं, पीडीपी की अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को भी अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर हार का मुंह देखना पड़ा। उन्हें नेशनल कान्फ्रेंस के उम्मीदवार मियां अल्ताफ हुसैन लारवी ने हराया है।
जुगल किशोर शर्मा ने जीत की लगाई हैट्रिक
अलबत्ता, ऊधमपुर-कठुआ संसदीय सीट पर भाजपा उम्मीदवार डा. जितेंद्र सिंह और जम्मू से भाजपा उम्मीदवार जुगल किशोर शर्मा ने जीत की हैट्रिक लगाई है। श्रीनगर संसदीय सीट नेशनल कान्फ्रेंस के आगा सैयद रुहुल्ला ने जीती है। कांग्रेस छोड़कर आए गुलाम नबी आजाद की डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी ने सिर्फ तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीनों पर उसके प्रत्याशियों की जमानत जब्त हो गई। वह उमर अब्दुल्ला की हार पर जरूर दिल को तसल्ली दे रहे होंगे क्योंकि बारामूला में उन्होंने इंजीनियर रशीद को समर्थन दिया था।सज्जाद गनी लोन भी हार गए चुनाव
पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के चेयरमैन सज्जाद गनी लोन भी चुनाव हार गए हैं, वह भी बारामूला से मैदान में थे। संसदीय चुनाव में यह उनकी दूसरी हार है। इससे पूर्व वर्ष 2009 में उन्होंने इसी सीट से चुनाव लड़ा और हारा था। जम्मू-कश्मीर के पांच संसदीय सीटों में नेशनल कान्फ्रेंस के हिस्से में अनंतनाग-राजौरी व श्रीनगर संसदीय सीट आई है, जबकि एक सीट बारामूला पर निर्दलीय इंजीनियर रशीद जीते हैं। अन्य दो सीटों पर ऊधमपुर-कठुआ संसदीय सीट पर भाजपा विजयी रही है। सैयद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी की जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी भी खाता खोलने में नाकाम रही है।
जम्मू और ऊधमपुर-कठुआ सीट पर उतरी थी भाजपा
जम्मू और ऊधमपुर-कठुआ सीट पर नेशनल कान्फ्रेंस व पीडीपी ने भाजपा के खिलाफ कांग्रेस के साथ गठजोड़ करते हुए अपना कोई उम्मीदवार मैदान में नहीं उतारा था। भाजपा इन्हीं दो सीटों पर चुनाव लड़ी है। अन्य तीन सीटों पर कांग्रेस ने नेशनल कान्फ्रेंस का साथ दिया।श्रीनगर में नेशनल कान्फ्रेंस, पीडीपी और अपनी पार्टी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला रहा। अनंतनाग-राजौरी संसदीय सीट पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती, नेशनल कान्फ्रेंस के मियां अल्ताफ हुसैन लारवी और जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के जफर इकबाल मनहास के बीच मुकाबला रहा। भाजपा ने कश्मीर की तीनों सीटों पर पीपुल्स कान्फ्रेंस और अपनी पार्टी का समर्थन किया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।