JK News: 'लोकतंत्र की हत्या...LG से मांगनी पड़ेगी भीख', उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां देने पर इन राजनीतिक दलों का कड़ा विरोध
Jammu Kashmir News केंद्रशासित प्रदेश में उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां देने के मामले में सभी राजनीतिक दलों ने कड़ा विरोध किया है। उन्होंने केंद्र सरकार के फैसले पर कड़ी आपत्ति जताई है। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। वहीं नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी ने कहा कि केंद्र का यह फैसला लोगों को पूरी तरह से अशक्त कर देगा।
पीटीआई, श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर में राजनीतिक दलों ने उपराज्यपाल को अधिक शक्तियां देने के केंद्र के फैसले पर शनिवार को कड़ा विरोध जताया है। नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी), पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) और कांग्रेस समेत कई दलों ने केंद्र के इस फैसले का विरोध किया है।
एनसी और पीडीपी ने कहा कि यह निर्णय जम्मू-कश्मीर के लोगों को अशक्त कर देगा। कांग्रेस ने इसे लोकतंत्र की हत्या करार दिया है। अपनी पार्टी ने भी इसका कड़ा विरोध किया है। अपनी पार्टी चीफ अल्ताफ बुखारी ने सभी दलों से मतभेद दूर करने और एकजुट होकर इस कदम का विरोध करने का आग्रह किया है।
LG से मांगनी पड़ेगी भीख
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू-कश्मीर के लोग एक शक्तिहीन, रबर स्टांप मुख्यमंत्री से बेहतर के हकदार हैं, जिन्हें एक चपरासी की नियुक्ति के लिए उपराज्यपाल से भीख मांगनी पड़ेगी। एनसी के मुख्य प्रवक्ता तनवीर सादिक ने इस फैसले को लोगों को अशक्त करने के लिए सत्ता का घोर दुरुपयोग करार दिया है।उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य केवल जम्मू-कश्मीर के लोगों की लोकतांत्रिक आवाज को कमजोर करना है। साथ ही निर्वाचित सरकार के भविष्य को कमजोर करने का एक स्पष्ट प्रयास है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।