'मानवाधिकार इंसानों पर आधारित, धर्म पर नहीं...', CAA पर बोले JKPC चीफ सज्जाद लोन; PAGD के साथ नाता तोड़ने की बताई वजह
Jammu Kashmir News पीएजीडी के साथ गठबंधन तोड़ने को लेकर जेकेपीसीके चीफ सज्जाद लोन ने कहा कि हम गठबंधन से बाहर इसलिए आए क्योंकि लोगों के लिए यह उचित नहीं है। सज्जाद ने नागरिकता कानून का भी विरोध किया। उन्होंने इसे लेकर कहा कि मानवाधिकार इंसानों पर आधारित हैं धर्म पर नहीं। उन्होंने सीएए को लेकर कहा कि इसे धर्म से परे रखना चाहिए।
एएनआई, श्रीनगर। नागरिकता कानून और पीएजीडी के साथ गठबंधन खत्म करने को लेकर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस जेएंडके के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा कि मुझे लगता है कि सीएए भेदभावपूर्ण है। मेरा मानना है कि मानवाधिकार इंसानों पर आधारित हैं, धर्म पर नहीं।
PAGD के साथ गठबंधन तोड़ने पर बोले सज्जाद
#WATCH | Srinagar: On the CAA and ending the alliance with PAGD, People's Conference J&K Chairman Sajad Lone says, "I think that CAA is discriminative. I believe that Human rights are based on human beings, not on religion...I don't think that persecution should be defined by any… pic.twitter.com/4BaNoR42yJ
— ANI (@ANI) March 14, 2024
उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि उत्पीड़न को किसी भी धर्म द्वारा परिभाषित नहीं बल्कि उत्पीड़न द्वारा परिभाषित किया जाना चाहिए। हम गठबंधन (पीएजीडी) से बाहर आए हैं क्योंकि यह लोगों के लिए नहीं है। यह सिर्फ सशक्त बनाने और खुद को प्रासंगिक दिखाने के लिए है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।