Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

'मानवाधिकार इंसानों पर आधारित, धर्म पर नहीं...', CAA पर बोले JKPC चीफ सज्‍जाद लोन; PAGD के साथ नाता तोड़ने की बताई वजह

Jammu Kashmir News पीएजीडी के साथ गठबंधन तोड़ने को लेकर जेकेपीसीके चीफ सज्जाद लोन ने कहा कि हम गठबंधन से बाहर इसलिए आए क्योंकि लोगों के लिए यह उचित नहीं है। सज्जाद ने नागरिकता कानून का भी विरोध किया। उन्होंने इसे लेकर कहा कि मानवाधिकार इंसानों पर आधारित हैं धर्म पर नहीं। उन्होंने सीएए को लेकर कहा कि इसे धर्म से परे रखना चाहिए।

By Jagran News Edited By: Prince Sharma Updated: Thu, 14 Mar 2024 07:26 PM (IST)
Hero Image
'मानवाधिकार इंसानों पर आधारित, धर्म पर नहीं...', CAA पर बोले JKPC चीफ सज्‍जाद लोन; PAGD गठबंधन पर भी तोड़ी चुप्पी

एएनआई, श्रीनगर। नागरिकता कानून और पीएजीडी के साथ गठबंधन खत्म करने को लेकर पीपुल्स कॉन्फ्रेंस जेएंडके के अध्यक्ष सज्जाद लोन ने कहा कि मुझे लगता है कि सीएए भेदभावपूर्ण है। मेरा मानना ​​है कि मानवाधिकार इंसानों पर आधारित हैं, धर्म पर नहीं।

PAGD के साथ गठबंधन तोड़ने पर बोले सज्जाद

— ANI (@ANI) March 14, 2024

उन्होंने कहा कि मुझे नहीं लगता है कि उत्पीड़न को किसी भी धर्म द्वारा परिभाषित नहीं बल्कि उत्पीड़न द्वारा परिभाषित किया जाना चाहिए। हम गठबंधन (पीएजीडी) से बाहर आए हैं क्योंकि यह लोगों के लिए नहीं है। यह सिर्फ सशक्त बनाने और खुद को प्रासंगिक दिखाने के लिए है।