Kashmir University की कुलपति बोलीं- मेरी गाड़ी पर हुआ आतंकी हमला, पुलिस ने किया इनकार
कश्मीर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलोफर खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि उनके वाहन पर आतंकी हमला हुआ है। वीसी ने पुलिस को बताया कि उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात के बाद घर की तरफ लौट रही थी तो जकूरा के पास यह हमला हुआ। हालांकि पुलिस ने हमले से इनकार किया है। श्रीनगर में आतंकी गतिविधियां बढ़ते ही सुरक्षाबलों ने सुरक्षा कड़े कर दिए हैं।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। कश्मीर विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. नीलोफर खान ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा कि बीते कल उनके वाहन पर आतंकी हमला हुआ है। जवाब में उनके सुरक्षाकर्मियों ने कार्रवाई भी की। बुधवार को पूरी पड़ताल करने के बाद पुलिस ने हमले से इनकार किया। दूसरी ओर श्रीनगर में आतंकी गतिविधियां बढ़ते ही सुरक्षाबलों ने सुरक्षा कड़े कर दिए हैं। नाकों को भी बढ़ा दिया है। पर्यटनस्थलों पर भी सुरक्षा प्रबंधों की समीक्षा की जा रही है।
पहली महिला कुलपति हैं प्रो. खान
बता दें कि कश्मीर विश्वविद्यालय के पहली महिला कुलपति प्रो. नीलोफार खान ने गत मंगलवार देर शाम पुलिस को सूचित किया था कि उनके वाहन पर आतंकियों ने हमला किया था। एक गोली उनके एस्कॉर्ट वाहन पर भी लगी है। मंगलवार शाम को सात बजे जब वह उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात के बाद घर की तरफ लौट रही थी तो जकूरा के पास यह हमला हुआ।
पुलिस ने आतंकी हमले से किया इंकार
प्रो. खान ने बताया कि आतंकियों की फायरिंग के जवाब में उनके एस्कार्ट में शामिल सुरक्षाकर्मियों ने भी गोली चलाई और उसके बाद ही वह सुरक्षित अपने घर पहुंची। मैंने पुलिस को सूचित कर दिया। अब पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।इस बीच, पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि कुलपति ने जिस जगह के बारे में बताया है, वहां जाकर पूरी जांच पड़ताल की गई है। स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की है। वहां से कुछ ही दूरी पर सुरक्षाबलों का नाका है। नाके पर तैनात सुरक्षाकर्मियों के बयान लिए हैं।कुलपति के वाहन पर किसी गोली का निशान नहीं हैं। नाके पर मौजूद सुरक्षाबलों के अनुसार, उन्होंने सिर्फ कुलपति के सुरक्षा दस्ते में शामिल सुरक्षाकर्मियों द्वारा चलाई गई गोलियों की आवाज के अलावा किसी अन्य आवाज नहीं सुनी है।
यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir News: राजौरी में कई जगह दिखे संदिग्ध, बच्चों को पिकनिक पर ले जाने पर लगी रोक
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।