Jammu Kashmir Weather: ठंड बढ़ने से कांपा कश्मीर, कई जगह माइनस में पहुंचा पारा; जानें मौसम का ताजा हाल
कश्मीर में शुष्क मौसम के बीच ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है। सोमवार को गुलमर्ग पहलगाम और सोनमर्ग में तापमान माइनस में पहुंच गया है। सोनमर्ग सबसे ठंडा क्षेत्र रहा जहां न्यूनतम तापमान -5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में मौसम के शुष्क रहने की संभावना जताई है। 25 नवंबर से घाटी में मौसम बदलने की संभावना है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर। उच्च पर्वतीय इलाकों में ताजा बर्फबारी व निचले इलाकों में हुई बारिश के बाद से घाटी में मौसम के मिजाज तो शुष्क बने हुए हैं लेकिन तापमान में गिरावट का सिलसिला जारी रहने से ठंड का प्रकोप लगातार बढ़ रहा है। सोमवार को शुष्क मौसम के बीच गुलमर्ग,पहलगाम व सोनमर्ग में तापमान जमाव बिंदु से नीचे बना रहा।
सोनमर्ग में सबसे ज्यादा ठंड
मौसम विभाग के अनुसार विश्व प्रसिद्ध सोनमर्ग न्यूनतम तापमान -5.3 डिग्री सेलसियस के साथ घाटी का सब से ठंडा क्षेत्र बना रहा। उधर पहलगाम में न्यूनतम तापमान -2.0 जबकि गुलमर्ग में आज रात का न्यूनतम तापमान -1.8 डिग्री सेलसियस रिकॉर्ड किया गया। इस बीच मौसम विभाग ने अगले चौबीस घंटों के दौरान घाटी में मौसम के मिजाज शुष्क बने रहने की संभावना जताई है।
पश्चिमी विक्षोभ का मौसम पर दिख रहा प्रभाव
गौरतलब है कि घाटी में गत दिनों एक के बाद एक, दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते मौसम के मिजाज तीखे बने रहे और इस बीच ऊपरी इलाकों में ताजा बर्फबारी जबकि निचले इलाकों में बारिश हुई।पहले विक्षोभ का प्रभाव 11 नवंबर से 12 नवंबर तक जबकि दूसरे विक्षोभ का प्रभाव 15- 16 नवंबर तक रहा। पहले विक्षोभ के प्रभाव के चलते घाटी के उच्च पर्वतीय इलाकों पर ही दिखा और इस बीच इन इलाकों में बर्फबारी हुई जबकि निचले इलाकों में इस दौरान मौसम शुष्क ही रहा।
24 नवंबर तक मौसम में नहीं होगा बदलाव
अलबत्ता दूसरे विक्षोभ के प्रभाव के चलते उच्च पर्वतीय इलाकों ने 2-5 इंच की बर्फ की ताजा चादर ओढ़ ली जबकि इस बीच निचले इलाकों में बारिश भी हुई। हालिया बर्फबारी व बारिश के बाद से अब घाटी का मौसम शुष्क बना हुआ है।मौसम विभाग ने 24 नवंबर तक मौसम में कोई विशेष परिवर्तन न आने की भी संभावना जताई है। इस बीच तापमान में आ रही गिरावट से ठंड का प्रकोप और ज्यादा बढ़ गया है और न्यूनतम तापमान धीर धीरे जमाव बिंदु की तरफ बढ़ने लगा है।
यह भी पढ़ें- Snowfall in J&K: कश्मीर के ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी, इन जगहों पर माइनस में पहुंचा पारा; कई रास्ते बंद
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।