माइनस 11 डिग्री तापमान और जमकर बर्फबारी... लद्दाख में शुरू हुआ खेलों का महाकुंभ, गुलमर्ग भी हो रहा तैयार; पहुंचेंगे 1200 खिलाड़ी
Khelo India Winter Competition-2024 लद्दाख में माइनस 11 डिग्री तापमान के बीच खेलो इंडिया शीतकालीन प्रतियोगिता-2024 का पहला चरण लेह में शुरू हो गया। आइटीबीपी की टीम ने पहले दिन आइस हॉकी प्रतियोगिता में जम्मू-कश्मीर की टीम को हराकर विजय अभियान शुरू किया। यहां शीतकालीन खेल का पहला चरण छह फरवरी तक चलेगा। दूसरा चरण कश्मीर के गुलमर्ग में 21 फरवरी से शुरू होगा।
आइस हॉकी में ITBP ने जम्मू-कश्मीर को हराया
गुलमर्ग में 21 फरवरी से शुरू होगा दूसरा चरण
यहां शीतकालीन खेल का पहला चरण छह फरवरी तक चलेगा। दूसरा चरण कश्मीर के गुलमर्ग में 21 फरवरी से शुरू होगा। यहां ताजा बर्फबारी से उत्साहित खेल एवं युवा सेवा विभाग ने शीतकालीन खेल की तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया है।LADAKH PROUDLY DEBUTS AS A HOST FOR @kheloindia WINTER GAMES !
— Office of the Lt. Governor, Ladakh (@lg_ladakh) February 2, 2024
4th in series, the games are being organised in Ladakh & J&K where Ladakh is hosting ice hockey & speed skating, while ski mountaineering, alpine skiing, snowboarding, Nordic skiing events are to take place in J&K. pic.twitter.com/7wuwIrpuj7
गुलमर्ग में आएंगे 1200 खिलाड़ी
खेलों का शुभंकर है हिम तेंदुआ
खेलो इंडिया शीतकालीन खेल-2024 के शुभंकर और लोगो को जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा और लद्दाख के उपराज्यपाल सेवानिवृत ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा ने बीते मंगलवार को ही जारी किया है। इन खेलों का शुभंकर हिम तेंदुआ है।The Hon’ble Lt. Governor Brig (Dr) BD Mishra presided at the inaugural event in Leh today at the Nawang Dorjey Stobdan Ice Hockey Rink where an exhibition Ice Hockey match was played between the @nwftr_itbp and UT Ladakh teams along with some cultural events. pic.twitter.com/Fk5gvugVpZ
— Office of the Lt. Governor, Ladakh (@lg_ladakh) February 2, 2024