किश्तवाड़ पुलिस ने Unity Run कार्यक्रम का किया आयोजन, शहीदों के लिए श्रद्धांजलि व सम्मानित करने को किया प्रोत्साहित
किश्तवाड़ पुलिस ने हमारे राष्ट्र की सेवा और रक्षा करने वाले साहसी शहीदों को सम्मानित करने के लिए यूनिटी रन के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया। ये आयोजन जिले के सभी थानों में किया गया। एसएसपी किश्तवाड़ खलील पोसवाल के नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में किश्तवाड़ और उसके बाहर से उत्साही भागीदारी देखी गई। कार्यक्रम में अलग-अलग पृष्ठभूमि के लोग देशभक्ति की भावना से एक साथ जुटे।
By Balbir SinghEdited By: Shoyeb AhmedUpdated: Wed, 25 Oct 2023 07:59 PM (IST)
संवाद सहयोगी, किश्तवाड़। किश्तवाड़ पुलिस (Kishtwar Police) ने हमारे राष्ट्र की सेवा और रक्षा करने वाले साहसी शहीदों को सम्मानित करने के लिए "यूनिटी रन" (Unity Run) के बैनर तले एक कार्यक्रम का आयोजन किया। इस आयोजन ने न केवल उनके समर्पण और बलिदान का जश्न मनाया बल्कि समुदाय के भीतर एकता और देशभक्ति को भी बढ़ावा दिया।
इसी प्रकार के आयोजन जिले के सभी थाना स्तर पर भी किये गये। एसएसपी किश्तवाड़, खलील पोसवाल के गतिशील नेतृत्व में आयोजित इस कार्यक्रम में किश्तवाड़ और उसके बाहर से उत्साही भागीदारी देखी गई। इससे विभिन्न पृष्ठभूमि के लोग देशभक्ति की भावना से एक साथ आए।
एसएसपी ने बहादुर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के महत्व पर दिया जोर
एसएसपी किश्तवाड़ हमारे बहादुर योद्धाओं को श्रद्धांजलि देने के महत्व पर जोर दिया। इस कार्यक्रम में सीओ सीआरपीएफ 52 बटालियन, परमा शिवन सहित डिप्टी एसपी मुख्यालय डॉ. ईशान गुप्ता, एसडीपीओ मारवाह देविंदर सिंह बंदराल, डीएसपी डीएआर सज्जाद खान, डीएसपी पीसी विशाल शर्मा,एसडीपीओ अठौली प्रल्हाद शर्मा और पुलिस एवं सीआरपीएफ के अन्य अधिकारी तथा समर्पित समुदाय के सदस्य शामिल हुए।ये भी पढ़ें- पद्भार संभालते ही एक्शन मूड में दिखे नए एसएसपी कहा-लंबित मामलों को निपटाएं थानेदार
प्रतिभागियों ने एक सुंदर मार्ग की शुरुआत की
उन्होंने कहा यह दौड़ किश्तवाड़ के प्रतिष्ठित कुलीद चौक से शुरू हुई और प्रतिभागियों ने एक सुंदर मार्ग की शुरुआत की, जिसने क्षेत्र की प्राकृतिक सुंदरता को प्रदर्शित किया। हमारे देश के सम्मान की रक्षा करने वाले नायकों के सम्मान में चलते हुए प्रतिभागियों ने उल्लेखनीय उत्साह और दृढ़ संकल्प का प्रदर्शन किया।यह आयोजन समुदाय में एकता और देशभक्ति की भावना पैदा करने के लिए किश्तवाड़ पुलिस की अटूट प्रतिबद्धता के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। इसने लोगों को एक साथ आने और हमारे बहादुर सैनिकों द्वारा किए गए बलिदानों पर विचार करने के लिए एक मंच प्रदान किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।