Move to Jagran APP

G20 Summit: जम्मू कश्मीर की सुंदरता के कायल हुए कोरिया के राजदूत, कहा- "कश्मीर की आबोहवा में ही रुमानियत है"

G20 Summit 2023 जी-20 पर्यटन कार्यसमूह सम्मेलन के दौरान कोरिया के राजदूत चांग जेबोक ने कहा कि कश्मीर की आबोहवा में ही रुमानियत है। कोरिया के लोग यहां आना चाहेंगे। भारत को जी-20 की अध्यक्षता के लिए कोरिया ने पूरा समर्थन और सहयोग दिया है।

By Jagran NewsEdited By: Gurpreet CheemaUpdated: Tue, 23 May 2023 03:00 PM (IST)
Hero Image
श्रीनगर में जी-20 पर्यटन कार्यसमूह सम्मेलन का दूसरा दिन है।
श्रीनगर, एजेंसी। भारत की अध्यक्षता में हो रहे जी-20 पर्यटन कार्यसमूह सम्मेलन का दूसरा दिन है। इस दौरान कोरिया के राजदूत चांग जेबोक ने कहा कि कश्मीर की आबोहवा में ही रुमानियत है, यहां पहुंचकर एक अलग ही अनुभव होता है। कोरिया के लोग यहां आना चाहेंगे। इसके लिए भारत और कोरिया आगे मिलकर काम कर सकते हैं।

जम्मू कश्मीर की सुंदरता के कायल हुए कोरिया के राजदूत

रिपब्लिक ऑफ कोरिया के राजदूत ने कहा कि भारत और कोरिया दोनों ही देशों को सांस्कृतिक आदान-प्रदान के लिए प्रोत्साहन की जरूरत है। कश्मीर में फिल्म शूटिंग के लिए फिल्म निर्माता आएं, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने की जरूरत है।

इसके लिए सांस्कृति आदान-प्रदान की गतिविधियां मदद करेंगी। उन्होंने कहा कि भारत को जी-20 की अध्यक्षता के लिए कोरिया ने पूरा समर्थन और सहयोग दिया है। किसी भी विषय विशेष पर हर राष्ट्र की अपनी नीतियां होती हैं और जहां तक जी-20 का सवाल है, कोरिया पूरी तरह से भारत का समर्थन करता है।

भारत के साथ पर्यटन में निवेश

तो वहीं सिंगापुर के उच्चायुक्त सिमोन वांग ने कहा कि वे जम्मू कश्मीर में पर्यटन के क्षेत्र में निवेश और सहयोग के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा, "भारत में हमारा कुल निवेश लगभग 140 बिलियन डॉलर है और ये लगातार बढ़ रहा है। हम निवेश और विकास के नए क्षेत्र तलाश रहे हैं।"

मेहमानों के लिए स्पेशल फूड स्टॉल

श्रीनगर में आयोजित किए गए तीसरे जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीटिंग के दौरान यहां आए अतिथियों को विशेष ध्यान रखा जा रहा है। दुनियाभर से आए प्रतिनिधियों के लिए "जम्मू कश्मीर रूरल लाइवलीहुड मिशन (जेकेआरएलएम) मिलेट हब" में एक विशेष फूड स्टॉल लगाया गया है। ये पूरा कार्यक्रम शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल सेंटर में रखा गया है।

इस विशेष स्टॉल को लेकर ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर जेकेआरएलएम नरेश माथुर ने कहा कि इस साल को बाजरे को लेकर अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। G20 हमें बाजरा को पोषण और आजीविका के स्रोत के रूप में बढ़ावा देने के लिए एक बड़ा मंच दे रहा है। इसके लिए सहयोगी समूह की महिलाएं भी प्रबंध कर रही हैं और हम इसे आजीविका कमाने के अवसर के रूप में बढ़ावा दे रहे हैं।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।