Kulgam Encounter: सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, कुलगाम एनकाउंटर में लश्कर के पांच आतंकी ढेर; ठिकाना बना मकान भी क्षतिग्रस्त
Encounter in Kulgam दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के सामनू में सूर्य की पहली किरण के साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराने का अभियान फिर से शुरू कर दिया है। इसी बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के पांचों आतंकियों का मार दिया है। इसी बीच उरी सेक्टर में जवानों ने दो आतंकियो को ढेर कर दिया है।
By naveen sharmaEdited By: Preeti GuptaUpdated: Fri, 17 Nov 2023 10:52 AM (IST)
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Kulgam Encounter Between Security forces and Terrorists: दक्षिण कश्मीर में कुलगाम जिले के सामनू में सूर्य की पहली किरण के साथ ही सुरक्षाबलों ने आतंकियों को मार गिराने का अभियान फिर से शुरू कर दिया है।
लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकी ढेर
इसी बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। उन्होंने लश्कर-ए-तैयबा के पांच आतंकियों को ढेर कर दिया है। वहीं, दो आतंकियों ने जवानों पर फायरिंग की है। मुठभेड़ स्थल पर मौजूद अधिकारियों के मुताबिक अभी अभियान जारी है
सुबह तक स्थगित किया था सुरक्षाबलों ने सर्च अभियान
गुरुवार को आधी रात के बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों के ठिकाने को चारों तरफ से घेरने के बाद अपनी तरफ से फायरिंग बंद करते हुए अभियान को सुबह तक के लिए स्थगित किया था। वहीं, आज सुबह फिर आतंकियों को ढूंढने के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। इसी बीच उरी सेक्टर में जवानों ने दो आतंकियो को ढेर कर दिया है।तीन से पांच आतंकी फंसे
सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में पांच आतंकियों को घेर रखा था। इनमें एक विदेशी आतंकी है। बाकी शोपियां जिले के रहने वाले हैं। घेराबंदी तोड़कर भागने के लिए आतंकियों ने सुरक्षाबलों के जवानों पर फायरिंग की। पहले ये आतंकी एक ही मकान में छिपे थे, लेकिन बाद में दो गुटों में बंट गए और दो मकानों में ठिकाना बना लिया।
#UPDATE | Kulgam Encounter update | Three Lashkar-e-Taiba terrorists killed in the ongoing encounter. Operation continues. https://t.co/OEYYLpMTr1
— ANI (@ANI) November 17, 2023
फ्लड लाइट और कटीली तारों से घिरे हैं आतंकी
दोनों जगहों से आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। सुरक्षाबलों ने त्वरित जवाबी कार्रवाई कर आतंकियों को चारों तरफ से घेर रखा है। आतंकी ठिकाने बने क्षेत्र को सुरक्षाबलों ने कंटीले तारों से घेर लिया है ताकि आतंकी भाग न जाएं। आतंकियों पर नजर रखने के लिए फ्लड लाइट लगाई गई। आधी रात के बाद तक भीषण गोलीबारी जारी थी।यह भी पढ़ें- Uri Encounter: उरी सेक्टर में सुरक्षाबलों ने ढेर किए दो आतंकी, बशीर अहमद की मौत से दहशतगर्दों को लगा बड़ा झटका
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।