Move to Jagran APP

Kupwara vidhan sabha Election Result Live: कुपवाड़ा सीट पर कौन चल रहा आगे, कौन पीछे; देखें ताजा अपडेट?

Kupwara Assembly election Result News कुपवाड़ा विधानसभा सीट जम्मू-कश्मीर की एक महत्वपूर्ण हॉट सीट है जहां नेकां पीडीपी और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने वाला है। इस सीट पर एनसी के नासिर असलम वानी पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के सज्जान गनी लोन और पीडीपी के मीर मोहम्मद फयाज चुनाव लड़ रहे हैं। पिछले चुनाव में पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद डार ने जीत हासिल की थी।

By Prince Sharma Edited By: Prince Sharma Updated: Tue, 08 Oct 2024 10:22 AM (IST)
Hero Image
कुपवाड़ा व‍िधानसभा सीट पर द‍िलचस्‍प चुनावी मुकाबला।
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। Kupwara vidhan sabha chunav Result 2024: जम्मू-कश्मीर की 90 विधानसभा सीटों में से एक कुपवाड़ा भी शामिल है। खास बात है कि केंद्रशासित प्रदेश (Jammu & Kashmir vidhan sabha chunav Result News) की यह हॉट सीट में शुमार है। इस सीट पर पीडीपी की ओर से मीर मोहम्मद फयाज आगे चल रहे हैं।

यहां एनसी की ओर से नासिर असलम वानी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस की ओर से सज्जान गनी लोन और पीडीपी की ओर से मीर मोहम्मद फयाज प्रत्याशी है। यही कारण है कि इस सीट पर लोगों की खास नजर है। पिछले चुनाव में यानी साल 2014 में यहां से पीपुल्स कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद डार ने चुनाव जीता था।

दूसरी नंबर पर पीडीपी के मीर मोहम्मद फैयाज रहे थे। बशीर को 24754 वोट मिले थे, जबकि फैयाज को 24603 वोट हासिल हुए थे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।