J&K: बारामुला में Lashkar-E-Taiba का आतंकी गिरफ्तार, चीनी पिस्तौल व नौ कारतूस सहित एक मैगजीन और मोबाइल फोन बरामद
सुरक्षाबलों ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के करीरी बारामुला में एक स्थानीय आतंकी को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चीन निर्मित पिस्तौल एक मैगजीन नौ कारतूस और एक मोबाइल फोन जब्त किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार की शाम को बारामुला पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आतंकी करीरी और शराकवारा के बीच घूमता देखा गया है।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। Lashkar-E-Taiba Terrorist Arrested In Baramula: सुरक्षाबलों ने बुधवार को उत्तरी कश्मीर के करीरी बारामुला में एक स्थानीय आतंकी को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक चीन निर्मित पिस्तौल, एक मैगजीन, नौ कारतूस और एक मोबाइल फोन भी बरामद किया गया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि बुधवार की शाम को बारामुला पुलिस को सूचना मिली थी कि एक आतंकी करीरी और शराकवारा के बीच घूमता देखा गया है। वह किसी वारदात को अंजाम देने के लिए मौका तलाश रहा है।
पुलिस ने सेना के साथ मिलकर किया गिरफ्तार
इसके आधार पर पुलिस ने सेना की 52 आरआर के साथ मिलकर कुछ खास जगहों को चिह्नत करते हुए नाके लगाए। शराकवारा करीरी में नाका पार्टी ने एक युवक को संदिग्धावस्था में पैदल चलते देखा। नाका पार्टी इससे पहले कि उसे रुकने का संकेत करती, उक्त युवक ने नाका देखकर अपना रास्ता बदला और तेजी से भागा।ये भी पढे़ं- पहाड़ों व जंगलों से सटी बस्तियों में तेज होगा आतंकरोधी अभियान, पूंछ में सुरक्षाबल अब भी खोज रहे आतंकी
नाका पार्टी ने उसे वापस भागते देख उसका पीछा किया और कुछ ही देर में उसे पकड़ लिया। मौके पर ही उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक पिस्तौल व अन्रू साजो सामान मिला। उसे उसी समय करीरी पुलिस स्टेशन ले जाया गया।