Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: श्रीनगर सीट पर अब 24 प्रत्याशी मैदान में, पांच कैंडिडेट ने लिए नाम वापस; 13 मई को मतदान

जम्मू-कश्मीर की श्रीनगर संसदीय सीट के लिए 16 निर्दलीयों समेत कुल 24 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं। पर्चा भरने वाले 29 में से पांच प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस ले लिए हैं। बता दें इस सीट पर मतदान 13 मई को मतदान होना है। निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 39 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा कराए थे। जिनमें से छंटनी के बाद 10 के नाम रद्द कर दिए गए।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Tue, 30 Apr 2024 03:29 PM (IST)
Hero Image
Srinagar parliamentary seat 2024: श्रीनगर सीट पर अब 24 प्रत्याशी मैदान में।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। (Jammu Kashmir Lok Sabha Election 2024 Hindi News) श्रीनगर संसदीय सीट के लिए 16 निर्दलीयों समेत 24 उम्मीदवार मैदान में रह गए हैं। नामांकन जमा कराने वाले 29 में से पांच उम्मीदवारों ने सोमवार को अपने नाम वापस ले लिए। नामांकन वापस लेने की समय सीमा सोमवार को समाप्त हो गई। इस सीट पर मतदान 13 मई को है।

39 उम्मीदवारों ने किया नामांकन जमा 

श्रीनगर संसदीय सीट ( Srinagar parliamentary seat 2024) के निर्वाचन अधिकारी डा. बिलाल मोहिउद्दीन बट ने बताया कि 39 उम्मीदवारों ने नामांकन जमा कराए थे। छंटनी के बाद 10 नामांकन रद्द कर दिए गए थे और शेष 29 उम्मीदवार ही मैदान में रह गए थे। इनमें से पांच उम्मीदवारों ने अब अपने नाम वापस ले लिए हैं।

इन पॉलिटिकल पार्टियों के उम्मीदवार मैदान में

उन्होंने बताया कि अब मैदान में बचे उम्मीदवारों में जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) से आगा सैयद रुहुल्ला मेहंदी, पीडीपी (PDP News) से वहीद उर रहमान परा, जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी से मोहम्मद अशरफ मीर, डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव आजाद पार्टी से अमीर अहमद बट, भारत जोड़ो पार्टी से यूनिस अहमद मीर, नेशनल लोकतांत्रिक पार्टी से रूबीना अख्तर, नेशनल पैंथर्स पार्टी (भीम) से हकीकत सिंह और गण सुरक्षा पार्टी से मोहम्मद यूसुफ बट शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: राजौरी में इस पार्टी के लिए चुनाव प्रचार कर सकते हैं अमित शाह, NC और PDP की बढ़ेगी मुश्किलें

इनके अलावा 16 निर्दलीय उम्मीदवार शीबान अशाई, निसार अहमद अहंगर, मिर्जा सज्जाद हुसैन बेग, जिब्रान डार, शाहनाज हुसैन शाह, अमीन डार, रियाज अहमद बट, फैयाज अहमद बट, सईम मुस्तफा, वसीम हसन शेख, गुलाम मोहम्मद वानी, वहीदा तबस्सुम, डा काजी अशरफ, जावेद अहमद वानी, जहांगीर अहमद शेख और सज्जाद अहमद डार भी अब मैदान में हैं।

उमर और फैयाज के लिए नेकां व पीडीपी ने लिए नामांकन पत्र

नेकां उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला (Omar Abdullah) के मुख्य चुनाव एजेंट एडवोकेट शाहिद अली शाह और पार्टी की बारामुला इकाई के उपाध्यक्ष एडवोकेट मुनीर अहमद बट ने बारामुला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय से उमर अब्दुल्ला के लिए और पीडीपी प्रत्याशी मीर माेहम्मद फैयाज के लिए पीडीपी की जिला बारामुला इकाई के अध्यक्ष जल्लालुदीन शाह ने नामांकन पत्र प्राप्त किए हैं।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: महबूबा मुफ्ती के बाद गुलाम नबी आजाद कल करेंगे राजौरी का दौरा, पुंछ में और कड़ी हुई सुरक्षा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।