Singham Again: कश्मीर में दिखा 'सिंघम अगेन' का जलवा, जैकी श्रॉफ के साथ एक्शन सीन करते आए नजर अजय देवगन; Video Viral
जम्मू-कश्मीर में इन दिनों अजय देवगन की फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग चल रही है। इस फिल्म में अजय देवगन के अपोजिट जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) नजर आएंगे। साथ ही इस फिल्म के कई सीन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। इस फिल्म में कई स्टार्स नजर आएंगे। वहीं इस फिल्म को लेकर निर्देशक रोहित शेट्टी ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की थी।
डिजिटल डेस्क, जम्मू। अजय देवगन (Ajay Devgan) की फिल्म सिंघम अगेन की शूटिंग इन दिनों श्रीनगर में चल रही है। राजधानी के केंद्र लाल चौक में एक्शन से भरपूर कई दृश्य इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं। धाकड़ अंदाज में अजय देवगन का लुक देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं रूक रहे हैं। वहीं, इस फिल्म में जैकी श्रॉफ भी नजर आने वाले हैं। इसके लिए पूरी टीम जम्मू-कश्मीर में शूटिंग कर रही है।
सिंघम अगेन के कई फोटोज इंटरनेट पर वायरल
फिल्म के कई सीन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। जिसमें अजय देवगन और जैकी श्रॉफ के साथ फाइट सीक्वेंस की शूटिंग भी शामिल है। इन तस्वीरों में पुलिस की वर्दी में अजय देवगन नजर आ रहे हैं। रोहित शेट्टी ने इस फिल्म की शूटिंग से पहले जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भी मुलाकात की थी।
ज़ैनाकदल के बाद, #सिंघम_3 के कुछ शॉर्ट्स ऐतिहासिक घाटघर लालचौक में फिल्माए गए। इसके वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। #Ajaydevgan #singham_3 #singam #jammu_kashmir #rohit_shetty pic.twitter.com/xH64Rnx7HG
— DEEPAK SAXENA (@Deepaksaxena100) May 21, 2024
जैकी श्रॉफ ने जम्मू-कश्मीर सरकार का जताया आभार
रोहित शेट्टी निर्देशित फिल्म सिंघम अगेन की वायरल फोटोज ने सोशल मीडिया पर बूम मचा रखी है। जहां अभिनेता अजय देवगन अपने एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कश्मीर में फिल्म सिंघम की शूटिंग के दौरान बॉलीवुड अभिनेता जैकी श्रॉफ ने फिल्म उद्योग के पेशेवरों को उनके अटूट समर्थन के लिए जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रति आभार व्यक्त किया। जो फिल्मों और अन्य परियोजनाओं की शूटिंग के लिए यूटी का दौरा करते हैं।ये भी पढ़ें: Srinagar News: 'धार्मिक फतवे व तबादले की धमकी से बना रहे चुनावी माहौल', महबूबा मुफ्ती ने विरोधी पार्टियों पर लगाए गंभीर आरोप
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।