दीवाली से पहले कश्मीर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 43 करोड़ के नशीले पदार्थ के साथ 8 तस्कर गिरफ्तार
कश्मीर में पुलिस ने दीवाली से पहले एक बड़ी कार्रवाई करते हुए नशा तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। उत्तरी कश्मीर में सक्रिय इस नेटवर्क के आठ सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है और उनके पास से 43 करोड़ रुपये का नशीला पदार्थ और एक वाहन बरामद किया गया है। पुलिस ने इस नेटवर्क के सरगना मीर साहब और उसके साथियों की तलाश शुरू कर दी है।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। पुलिस ने नशामुक्त कश्मीर अभियान को जारी रखते हुए उत्तरी कश्मीर में सक्रिय नशा तस्करों के जाल को तोड़ते हुए इसके आठ सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया।
उनके पास से 43 करोड़ का नशीला पदार्थ और एक वाहन बरामद किया है। इस नेटवर्क के सरगना मीर साहब और इसमें शामिल एक महिला कूरियर व उनके कुछ अन्य साथी फरार हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने एक दल का गठन किया है।
21 अक्टूबर मिला था इस नेटवर्क का पहला सुराग
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इस नेटवर्क का पहला सुराग 21 अक्टूबर 2024 को मिला था। बारामुला पुलिस ने विशेष सूचना पर खानपोरा में नेशनल हाईवे पर नाके के दौरान एलओसी के साथ सटे उड़ी मे जंबूरा पट्टन के रहने वाले नाजिम दीन टस्स को पकड़ा था। उसके पास से एक प्लास्टिक का बैग मिला था, जिसमें 519 ग्राम हेरोइन मिली।यह भी पढ़ें- J&K News: कुपवाड़ा से आतंकियों का मददगार गिरफ्तार, चावल की बोरी में ले जा रहा था हथियारउसे उसी समय गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, तो उसने बताया कि वह डाउन-टाउन श्रीनगर में रहने वाले एक अज्ञात आदमी जिसे वह सिर्फ मीर साहब के नाम से जानता है, के लिए काम करता है।
तलाशी के दौरान मिली 475 ग्राम हेरोइन
मीर के निर्देशानुसार, उसने टंगडार कुपवाड़ा के रहने वाले वकार अहमद ख्वाजा के साथ मिलकर 17 अक्टूबर 2024 को श्रीनगर में नूरा अस्पताल के पास से एक महिला से हेरोइन की एक खेप ली थी। इसके बाद उन्होंने यह हेरोइन मारुति एर्टिगा (जेके09/5822) में छिपाई और श्रीनगर से हंदवाड़ा पहुंचे।हंदवाड़ा में नशीला पदार्थ उन्होंने अपने स्थानीय नेटवर्क में आगे बिक्री और आपूर्ति के लिए बांटा। यह कार वकार अहमद ख्वाजा की थी। पुलिस ने नाजिम से मिले सुरागों के आधार पर एक मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वकार अहमद को हंदवाड़ा बाईपास पर उस समय पकड़ा, जब वह अपनी कार में कहीं जा रहा था। उस समय उसकी कार की तलाशी लेने पर पुलिस को 475 ग्राम हेरोइन मिली।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।