भारत के 'विश्वगुरु' बनने की राह SAARC से गुजरती है, G-20 से नहीं... महबूबा मुफ्ती ने क्यों कही ये बात
जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार से सार्क शिखर सम्मेलन का आयोजन करवाने की अपील की है। उन्होंने दावा किया कि अगर भारत विश्वगुरु बनना चाहता है तो उसे सार्क शिखर सम्मेलन की ओर ध्यान देना चाहिए।
By Jagran NewsEdited By: Rajat MouryaUpdated: Sun, 14 May 2023 06:16 PM (IST)
श्रीनगर, पीटीआई। जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री व पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने जी-20 की आगामी बैठक को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि जी-20 की आगामी बैठक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भाजपा के लिए बेहतर हो सकती है, लेकिन भारत के 'विश्वगुरु' बनने की राह SAARC से होकर गुजरेगी। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत को सार्क शिखर सम्मेलन आयोजित करके क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा करने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि हम ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका या जापान के करीब नहीं रहते हैं जो जी-20 के सदस्य हैं। हम इस क्षेत्र में रह रहे हैं और सार्क इस क्षेत्र की समस्याओं को अच्छी तरह से समझता है और अगर सरकार पहल करती है और सार्क का शिखर सम्मेलन होता है तो इससे भारत को काफी मदद मिलेगी और क्षेत्र की कई समस्याओं का समाधान भी किया जाएगा।"
'जी-20 बीजेपी के लिए अच्छी पीआर अभ्यास है'
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी की प्रमुख ने कहा, "लेकिन सरकार को यह समझना होगा कि इसका रास्ता SAARC से होकर जाता है न कि जी-20 से।" महबूबा ने आगे कहा कि जी-20 बीजेपी के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक अच्छा पीआर अभ्यास हो सकता है, लेकिन यह भारत को 'विश्वगुरु' नहीं बनाने जा रहा है जिसके बारे में वे बात करते हैं।''बता दें कि कश्मीर 22 और 24 मई से तीसरी जी-20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक की मेजबानी करेगा। पर्यटन पर पहली कार्यकारी समूह की बैठक फरवरी में गुजरात के कच्छ के रण में और दूसरी अप्रैल में पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित की गई थी।भारत-पाकिस्तान वार्ता की बहाली और पाकिस्तान की स्थिति के बारे में उनके विचार के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, "वे (भारत) इस बार बात करने का फैसला क्यों करें जब वे जानते हैं कि पाकिस्तान संकट में है। मेरा मतलब है, वे जानते हैं कि कब बात करनी है। वे आपसे और मुझसे कहीं ज्यादा समझदार हैं।"
'पाकिस्तान में मीडिया की स्थिति बेहतर है'
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में न्यायपालिका और मीडिया दुनिया के कई अन्य स्थानों की तुलना में बेहतर स्थिति में है। उन्होंने कहा, "मुझे लगता है कि पाकिस्तान लड़खड़ा रहा है और इसमें कोई दो राय नहीं है, लेकिन न्यायपालिका और मीडिया स्टम को जवाबदेह ठहरा रहे हैं और यह कुछ ऐसा है जो अंततः देश को बचा सकता है।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।