Move to Jagran APP

Lok Sabha Election 2024: महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की इस सीट से ठोकेंगी चुनावी ताल, NC से होगी कांटे की टक्कर

Lok Sabha Election 2024 नेशनल कॉन्फ्रेंस और आईएनडीआई गठबंधन से अलग रास्ता अख्तियार कर चुकीं पीडीपी की मुखिया महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) अनंतनाग-राजौरी सीट चुनावी मैदान में उतर गई हैं। रविवार की बैठक के बाद इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई है। काफी समय से इस सीट को लेकर आईएनडीआईए गठबंधन में खींचतान जारी थी। अंतत अब गांठ सुलझ गई है।

By Jagran News Edited By: Monu Kumar Jha Updated: Sun, 07 Apr 2024 10:50 AM (IST)
Hero Image
महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की इस सीट से ठोंकेंगी चुनावी ताल।
राज्य ब्यूरो, श्रीनगर। नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) और पीडीपी के आईएनडीआई गठबंधन (INDI Alliance) से अलग राह लेने के साथ ही अब पीडीपी (PDP News) ने अकेले कश्मीर की तीनों सीटों पर चुनावी मैदान लड़ने की तैयारी कर ली है। पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती स्वयं अनंतनाग-राजौरी सीट ( Anantnag Rajouri seat) से चुनाव लड़ेंगी।

आज बैठक के बाद औपचारिक घोषणा संभव

शनिवार को पार्टी नेताओं में प्रत्याशी चयन पर सहमति बन गई। रविवार को बैठक के बाद इसकी औपचारिक घोषणा कर दी गई। अनंतनाग-पीर पांचाल से महबूबा मुफ्ती, मध्य कश्मीर से पूर्व सांसद वहीद उर रहमान परा और बारामूला से फयाज़मिर को उतारा है।

NC सीट छोड़ने को नहीं थी तैयार 

बता दें कि अनंतनाग-राजौरी सीट पर आईएनडीआई गठबंधन के दलों में खींचतान चल रही थी। महबूबा (Mehbooba Mufti) यहां से चुनाव लड़ना चाहती थी और नेकां सीट छोड़ने को तैयार नहीं थी। पहली अप्रैल को उमर अब्दुल्ला ने अपने स्तर पर गुज्जर धार्मिक नेता मियां अल्ताफ अहमद लारवी को अनंतनाग-राजौरी सीट से प्रत्याशी घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election 2024: तरुण चुग बोले अब पाक एजेंडा विफल,भाजपा का एक ही लक्ष्य है कि कश्मीर में...

महबूबा ने तीनों सीट पर चुनाव लड़ने का किया एलान

उसके साथ ही गठबंधन की उम्मीद टूट गई। बुधवार को महबूबा सामने आई और तीनों सीटों से चुनाव लड़ने का एलान कर दिया। पीडीपी के एक नेता ने बताया कि रविवार को इस संबंध में औपचारिक घोषणा संभव है।

यह भी पढ़ें: Jammu Kashmir News: लोगों को नमाज पढ़ने से रोकने के लिए जामा मस्जिद को किया बंद, PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती का दावा

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।