कश्मीर आ रहीं मिस वर्ल्ड Carolina Bilawska, डल झील में करेंगी शिकारा की सवारी; LG मनोज सिन्हा से भी मिलेंगी
अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता और मौजूदा मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का सोमवार को जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगी। बिलावस्का मिस वर्ल्ड इंडिया सिनी शेट्टी और मिस वर्ल्ड कैरेबियन एमी पेना सहित अन्य प्रतियोगिता विजेताओं के साथ दौरे पर पहुंचेंगी। कहा गया है कि इस साल के अंत तक केंद्र-शासित राज्य में रिकॉर्ड तोड़ पर्यटकों के आ सकते हैं। यह दौरा जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक के बाद होने जा रहा है।
By Jagran NewsEdited By: Jagran News NetworkUpdated: Sun, 27 Aug 2023 04:24 PM (IST)
श्रीनगर, एजेंसी। पहली बार कोई अंतरराष्ट्रीय सौंदर्य प्रतियोगिता विजेता और मौजूदा मिस वर्ल्ड कैरोलिना बिलावस्का सोमवार को एक कार्यक्रम के लिए एक दिवसीय दौरे पर कश्मीर आएंगी। मुंबई की महिला सशक्तीकरण संगठन की अध्यक्ष रूबल नेगी के मुताबिक बिलावस्का मिस वर्ल्ड इंडिया सिनी शेट्टी और मिस वर्ल्ड कैरेबियन एमी पेना सहित अन्य प्रतियोगिता विजेताओं के साथ यहां पहुंचेंगी। बता दें कि बिलावस्का की यह यात्रा इस साल के अंत में भारत में आयोजित होने वाली मिस वर्ल्ड 2023 प्रतियोगिता के 71वें संस्करण से पहले कर रही हैं।
तीन दशक बाद हो रही मेजबानी
यह कार्यक्रम भारत में पीएमई मनोरंजन के अध्यक्ष जमील सईदी और जम्मू-कश्मीर पर्यटन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। भारत ने यह मिस वर्ल्ड का खिताब छह बार जीता है और लगभग तीन दशकों के बाद प्रतियोगिता की मेजबानी कर रहा है। आखिरी बार देश ने इस कार्यक्रम की मेजबानी 1996 में की थी। जम्मू-कश्मीर प्रशासन में पर्यटन सचिव सैयद आबिद रशीद शाह ने पीटीआई को बताया कि मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का यह प्री-इवेंट दौरा देश में आयोजित होने वाली जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक के बाद हो रहा है।
रिकॉर्ड-तोड़ पर्यटकों के आने की है उम्मीद
शाह ने आगे कहा, "यह जम्मू-कश्मीर के पर्यटन क्षेत्र में जी20 कार्यक्रम की परिवर्तनकारी प्रकृति का संकेत है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय महत्व वाले प्रमुख कार्यक्रमों की योजना और आयोजन पर काम भी किया जा रहा है। इस साल अधिकारी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों तरह से पर्यटकों की "रिकॉर्ड-तोड़" आने की संख्या की उम्मीद कर रहे हैं। पिछले 33 वर्षों में विदेशी पर्यटकों की संख्या रिकॉर्ड ऊंचाई पर है। मिस वर्ल्ड प्री-इवेंट टूर से हमें उम्मीद है कि आने वाले मेहमान दुनिया भर में जम्मू-कश्मीर की सुंदरता और आतिथ्य के राजदूत बनेंगे।"शाह के मुताबिक मिस वर्ल्ड जूलिया एरिक मॉर्ले के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी के साथ बिलावस्का की यह जम्मू-कश्मीर की प्री-इवेंट यात्रा लालित्य, कलात्मकता और सांस्कृतिक आदान-प्रदान को मौका देगी। इस यात्रा के दौरान, मिस वर्ल्ड और मिस वर्ल्ड अमेरिका श्री सैनी, मिस वर्ल्ड इंग्लैंड जेसिका गैगन और मिस एशिया प्रिसिलिया कार्ला सपुत्री यूल्स के साथ अन्य लोग प्रेस से मुलाकात करेंगे। इसके बाद डल झील में नाव की सवारी करेंगे। फिर उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मुलाकात भी करेंगे।
पिछले साल तक 1.88 करोड़ पर्यटक आए
वहीं जम्मू के रहने वाले नागी ने कहा, "यह कार्यक्रम न केवल क्षेत्र के सुरम्य परिदृश्यों को प्रदर्शित करेगा, बल्कि स्थानीय कलाकारों और कारीगरों को मेहमानों के साथ बातचीत करने के लिए एक मंच भी देगा। जम्मू-कश्मीर में पिछले साल 1.88 करोड़ पर्यटकों आए थे, जो पिछले तीन दशकों में सबसे अधिक संख्या रही है। श्रीनगर में 22 से 24 मई के बीच हुई तीसरी जी20 पर्यटन कार्य समूह की बैठक के बाद इस साल पर्यटकों के पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ने की उम्मीद है।नागी ने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग के सहयोग से इस पहल का उद्देश्य श्रीनगर की लुभावनी सुंदरता, क्षेत्र की सांस्कृतिक विविधता और यहां के लोगों की गर्मजोशी पर प्रकाश डालना भी है। 1 अगस्त को राज्यपाल मनोज सिन्हा ने कहा कि जुलाई तक 1.27 करोड़ पर्यटकों ने केंद्र शासित प्रदेश का दौरा किया और "हमें उम्मीद है कि साल के अंत तक रिकॉर्ड तोड़ पर्यटक आ सकते हैं।"
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।