J&K Weather: हिमपात से चांदी की तरह चमके पहाड़, गुलमर्ग-सोनमर्ग समेत घाटी में अच्छी बर्फबारी; IMD ने की ये बड़ी भविष्यवाणी
Jammu-Kashmir Weather News कश्मीर में बर्फबारी ने पर्यटन क्षेत्र में खुशी ला दी है। पर्यटन स्थल गुलमर्ग और सोनमर्ग में सोमवार को भी हिमपात हो गया। इन स्थानों समेत कश्मीर के अधिकांश ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में वर्षा हुई है। राजौरी-पुंछ के रास्ते कश्मीर को जोड़ने वाला मुगल बर्फ जमी होने के चलते चार दिन से बंद है।
जागरण संवाददाता, श्रीनगर/जम्मू। Jammu-Kashmir Weather Update कश्मीर में बर्फबारी ने पर्यटन क्षेत्र में खुशी ला दी है। पर्यटक नहीं, पर्यटन उद्योग से जुड़े स्थानीय लोगों में गदगद हैं। इस खुशी को तब और ऊष्मा मिल गई जब पसंदीदा पर्यटन स्थल गुलमर्ग और सोनमर्ग में सोमवार को भी हिमपात हो गया। इन स्थानों समेत कश्मीर के अधिकांश ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और मैदानी क्षेत्रों में वर्षा हुई है। श्रीनगर जिले में भी ऊंची चोटियों पर हल्का हिमपात हुआ।
पहाड़ों पर भी बर्फबारी के कारण अनंतनाग-किश्तवाड़ मार्ग बंद
किश्तवाड़ के पहाड़ों पर भी बर्फ गिरी है, जिससे अनंतनाग-किश्तवाड़ मार्ग बंद हो गया। राजौरी-पुंछ के रास्ते कश्मीर को जोड़ने वाला मुगल बर्फ जमी होने के चलते चार दिन से बंद है। अलबत्ता, जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात पूरी सुगमता से जारी है। इधर, जम्मू में सुबह मामूली बूंदाबांदी हुई, किंतु दोपहर के बाद धूप खिल आई।
मंगलवार-बुधवार को भी बारिश और बर्फबारी की संभावना
मौसम के इस रुख से प्रदेश के सभी हिस्सों में तापमान कुछ चढ़ गया है। घाटी में अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदु से ऊपर आ गया है। मौसम विज्ञानियों ने प्रदेश में मंगलवार और बुधवार को भी बारिश और बर्फबारी की प्रबल संभावना जताई है। मौसम विभाग के अनुसार अगले दो दिनों में कुपवाड़ा, बांडीपोरा, बारामुला, गांदरबल, शोपियां, कुलगाम और अनंतनाग जिले में कुछ ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी की संभावना है।यह भी पढ़ें: J&K News: 'नौकरियां व भूमि के अधिकार सुरक्षित बनाने को लाएंगे कानून', जनसभा में बोले गुलाम नबी आजाद
उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी
इस बीच, प्रशासन ने कुपवाड़ा और गांदरबल जिले में ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी जारी की है। प्रशासन ने इन क्षेत्रों के लोगों को सचेत रहने के लिए कहा है। उन्हें हिमस्खलन की आशंका वाले क्षेत्रों में नहीं जाने की सलाह दी है। मौसम विभाग के अधिकारियों ने बताया कि बारामुला जिले के गुलमर्ग और बांडीपोरा के गुरेज के स्की रिसार्ट और उत्तरी कश्मीर में कुपवाड़ा के ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हुई।जोजिला और लद्दाख में भी बर्फबारी
मध्य कश्मीर के गांदरबल जिले में सोनमर्ग पर्यटन स्थल पर भी बर्फ गिरी है। श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर जोजि ला और लद्दाख में कारगिल जिले द्रास में भी बर्फबारी हुई। डोडा जिले के गुलदंडा, छतरगला और पाडरी में बर्फबारी हुई। यहां काफी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। अधिकारियों ने महत्वपूर्ण सड़कों से बर्फ हटाने के लिए लोगों और मशीनरी को लगाया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।