Move to Jagran APP

बड़ा अहम है कश्मीरी सेब का मुगल रोड से कनेक्शन, व्यापार के मामले में सबसे बढ़िया है यह मार्ग

कश्मीरी सेबों की कीमतों में गिरावट ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ में खुशियां ला दी हैं। मुगल रोड के खुलने से परिवहन समय कम हुआ है जिससे सेब कम दरों पर उपलब्ध हो रहे हैं। स्थानीय लोग सरकार से इस सड़क को सालभर खुला रखने की मांग कर रहे हैं। उनका मानना है कि अब सेब 40 के 50 के हिसाब से मिल रहा है।

By Agency Edited By: Prince Sharma Updated: Wed, 06 Nov 2024 03:10 PM (IST)
Hero Image
मुगल रोड: व्यापार के मामले में सबसे बढ़िया है यह मार्ग (जागरण फोटो)
एएनआई, पुंछ। इन दिनों कश्मीरी सेबों की कीमतों में गिरावट आई है और जम्मू-कश्मीर के पुंछ में लोग उन्हें कम दरों पर खरीद रहे हैं। स्थानीय निवासियों ने मुगल रोड (Mugal Road) को इसका श्रेय दिया है। यह मार्ग परिवहन के समय को कम करता है। लोगों ने सरकार से इस सड़क को 12 महीने खुला रखने का आग्रह किया।

मुगल रोड पुंछ और कश्मीर के बीच एक प्रभावी मार्ग साबित होता है क्योंकि यह क्षेत्र में सब्जियों और फलों के परिवहन की सुविधा प्रदान करता है। यह सड़क व्यापार और आवागमन के लिए एक महत्वपूर्ण सड़क मार्ग है।

सेबों के दामों में आई गिरावट

एक निवासी ने बताया कि करीब 15-20 साल पहले हम 150 से 200 रुपये किलो सेब खरीदते थे। आज हम वही सेब 40 से 50 रुपये किलो खरीद रहे हैं। इसका कारण मुगल रोड है।

मुगल रोड को खोलकर सरकार ने बड़ी भूमिका निभाई है। यह व्यापार और परिवहन के लिए एक महत्वपूर्ण कड़ी है। हम कश्मीर से सभी सब्जियां और फल मात्र 4 से 5 घंटे में मंगवा लेते हैं।

'पूरे 12 महीने खोला जाए यह मार्ग'

उक्त व्यक्ति ने कहा कि हम सरकार से अनुरोध करते हैं कि इस सड़क को 3-4 महीने खोलने के बजाय 12 महीने खुला रखा जाए।

उन्होंने आगे कहा कि अगर कोई दुर्घटना होती है या कोई बीमार होता है तो जब तक उसे जम्मू ले जाया जाता है, तब तक उसे इलाज के लिए कश्मीर भेजा जा सकता है। उन्होंने कहा कि यह तभी संभव होगा जब मुगल रोड को 12 महीने के लिए खोला जाएगा।

मुगल रोड पुंछ और राजौरी के लिए एक उपहार है। जब तक मुगल रोड खुला रहेगा, हमें अच्छी गुणवत्ता वाले फल और सब्जियां मिलेंगी।

मुगल रोड राजौरी और पुंछ को कश्मीर घाटी में श्रीनगर से एक छोटे मार्ग से जोड़ता है। सर्दियों के मौसम में भारी बर्फबारी के दौरान यह सड़क आम तौर पर अवरुद्ध हो जाती है।

बर्फबारी से रास्ता हो जाता है खराब

दरअसल, सर्दियों में बर्फबारी व बारिश के कारण कश्मीर घाटी में शेष राज्यों से सड़क मार्ग प्रभावित हो जाता है। इसी में मुगल रोड, श्रीनगर-लेह हाईवे आदि को भी बंद रखा जाता है। भारी बर्फबारी की वजह से ये मार्ग पूरी तरह से ढक जाते हैं।

यह भी पढ़ें- Jammu Kashmir : मुगल रोड, श्रीनगर-लेह हाईवे के बाद जम्मू-श्रीनगर हाईवे भी बंद, कई वाहन फंसे

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।