Jammu Kashmir News: 'कोई 'मंगलसूत्र' छीन लेता, वह मुसलमान...', PM मोदी के बयान पर अब फारूक अब्दुल्ला ने दी प्रतिक्रिया
नेशनल कॉन्फ्रेंस के मुखिया और जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के पूर्व सीएम फारूक अब्दुल्ला ने मंगलवार को पीएम मोदी के बयान पर कहा कि अफसोस है कि हमारे प्रधानमंत्री ने ऐसी बात कही है। हमारे धर्म ने हमें कभी भी दूसरे धर्मों को नीचा देखना नहीं सिखाया गया। बल्कि हमेशा यही सिखाया और बताया गया कि सभी धर्मों का बराबर सम्मान करना है।
एएनआई, श्रीनगर। (Jammu Kashmir Hindi News) जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस (National Conference) के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) ने आज कहा कि अफसोस है कि हमारे प्रधानमंत्री ने ऐसी बात कही है। हमारा इस्लाम और अल्लाह हमें सबके साथ मिलकर चलना सिखाता है।
कोई व्यक्ति 'मंगलसूत्र' छीन लेता है तो वह मुसलमान नहीं- अब्दुल्ला
हमारे धर्म ने हमें कभी भी दूसरे धर्मों को नीचा देखना नहीं सिखाया। बल्कि हमेशा यही सिखाया है। दूसरे धर्मों का सम्मान करना। अगर कोई व्यक्ति 'मंगलसूत्र' छीन लेता है तो वह मुसलमान नहीं है और इस्लाम को नहीं समझता।
#WATCH | J&K National Conference president Farooq Abdullah says, "It is regret that our Prime Minister has said such a thing. Our Islam and Allah teach us to walk together with everyone. Our religion never taught us to look down upon other religions, instead always taught us to… pic.twitter.com/hh1SNvcOTw
— ANI (@ANI) April 23, 2024
पीएम मोदी ने राजस्थान की चुनावी रैली में कांग्रेस पर कही थी ये बात
बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने रविवार को राजस्थान (Rajasthan News) के बांसवाड़ा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। इस दौरान उन्होंने कहा था कि अगर कांग्रेस सत्ता में आई, तो वह लोगों की संपत्ति घुसपैठियों और ज्यादा बच्चे वाले लोगों में बांट देगी।यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर में नाव पलटने की घटना: एलजी मनोज सिन्हा ने पीड़ित परिवारों से की मुलाकात, तलाशी अभियान का लिया जायजा
जिनके अधिक बच्चे हैं, ये संपत्ति उनको बाटेंगे-पीएम मोदी
उन्होंने कहा पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह (Manmohan Singh) ने कहा था कि देश की संपत्ति का पहला अधिकार मुसलमानों का है। इसका मतलब हा कि ये संपत्ति जमा कर किसे बांटेंगे? जिनके अधिक बच्चे हैं। ये संपत्ति उनको बाटेंगे, क्या आपकी मेहनत की कमाई घुसपैठियों को दिया जाएगा? क्या आपको ये मंजूर है?यह भी पढ़ें : Jammu Kashmir News: अपनों के लिए आए नहीं लेकिन उमर अब्दुल्ला के चुनाव प्रचार में इस दिन शामिल होंगे राहुल गांधी
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।